मेरठ हत्याकांड के खौफ में शख्स ने प्रेमी से करवा दी थी पत्नी की शादी, अब आया ये बड़ा Twist
पिछले दिनों मेरठ के सौरभ मर्डर केस और औरैया में पति की सुपारी देकर हत्या जैसी घटनाओं से डरे उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने अपनी सुरक्षा के लिए एक अनोखा फैसला लिया. उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवा दी और खुद उस शादी का कानूनी गवाह भी बना. इस वाकये की हर तरफ खूब चर्चा हुई. लकिन अब इस अनोखी कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट आ गया है.

पिछले दिनों मेरठ के सौरभ मर्डर केस और औरैया में पति की सुपारी देकर हत्या जैसी घटनाओं से डरे उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने अपनी सुरक्षा के लिए एक अनोखा फैसला लिया. उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवा दी और खुद उस शादी का कानूनी गवाह भी बना. इस वाकये की हर तरफ खूब चर्चा हुई. लकिन अब इस अनोखी कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट आ गया है. अपने नए ससुराल पहुंची महिला को उसकी सास ने वापस अपने पुराने पति के पास भेज दिया है.
जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप. महिला की नई सास का कहना था कि उसे अपने बहू के पहले पति से हुए दो छोटे बच्चों के लिए बुरा लग रहा था और वह चाहती थी कि वे अपनी मां के साथ रहें. हैरानी की बात यह है कि पहले पति ने भी अपनी पत्नी को फिर से अपना लिया और कहा कि अब से जो भी होगा, उसकी पूरी जिम्मेदारी वह उठाएगा.
प्रेमी से छिपकर मिलती थी राधिका
यह कहानी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के कटर जोट गांव की है जहां के रहने वाले बबलू की शादी गोरखपुर जिले की राधिका से 2017 में हुई थी. बबलू मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्य में जाता था, और इस दौरान गांव में अफवाह फैली कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. गांववालों से यह सुनकर बबलू खुद गांव आया और सच जानने की कोशिश करने लगा. कुछ दिनों तक नजर रखने के बाद, उसे पता चला कि उसकी पत्नी राधिका और उसी गांव के विकास के बीच प्रेम संबंध था. राधिका छिपकर विकास से मिलती थी.
बबलू ने कर लिया बड़ा फैसला
अब बबलू के पास दो रास्ते थे— या तो वह गुस्से में राधिका से लड़ता, या फिर कोई ऐसा फैसला लेता जिससे उसका जीवन सुरक्षित रहे. हाल ही में, मेरठ और औरैया में पत्नियों द्वारा अपने पतियों की हत्या की घटनाओं ने बबलू के मन में डर पैदा कर दिया था. उसने एक अनोखा फैसला लिया - पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से कराने का!
राधिका और विकास की शादी
बबलू ने गांव के बुजुर्गों को बुलाया, और सबके सामने राधिका और विकास की शादी का ऐलान कर दिया. गांव के लोग भी इस अजीब फैसले को देखकर हैरान थे, लेकिन कोई भी विरोध नहीं कर सका. अंततः, पिछले महीने के अंत में, एक शिव मंदिर में राधिका और विकास की शादी हुई. इस शादी में बबलू भी शामिल हुआ, उसने शादी की पूरी प्रक्रिया को देखा और यहां तक कि खुद कानूनी गवाह भी बना.
शादी के बाद, जब बबलू से इस फैसले के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा— "मैंने यह शादी इसलिए कराई ताकि मुझे कोई नुकसान न पहुंचे. आजकल पत्नियां अपने पतियों को मार रही हैं... मेरठ में जो हुआ, उसे देखकर मैंने सोचा कि इससे बेहतर होगा कि मैं अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से शादी करने दूं, ताकि हम दोनों की ज़िंदगी शांति से कट सके.''
जब कहानी में आया नया Twist
शादी के कुछ दिन बाद, जब राधिका अपने नए ससुराल गोरखपुर पहुंची तो उसकी सास ने उसे वापस बबलू के पास भेज दिया. सास ने कहा, "मेरे बेटे से ज्यादा मुझे उन दो बच्चों की चिंता है, जिन्हें उनकी मां की जरूरत है. बच्चे अपनी मां के बिना नहीं रह सकते. इसलिए मैंने राधिका को वापस बबलू के पास जाने को कहा.''
राधिका वापस बबलू के पास लौट आई, और सबसे हैरान करने वाली बात यह हुई कि बबलू ने उसे फिर से अपना लिया! बबलू ने सबके सामने कहा, "हां, वह अब किसी और की पत्नी है, लेकिन वह निर्दोष है. मैं उसे दोबारा स्वीकार कर रहा हूं और अब से जो भी होगा, उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी. हम फिर से एक परिवार की तरह रहेंगे.''
बबलू के फैसले से हर कोई हैरान
बबलू का फैसला हर किसी को हैरान कर देने वाला था. कुछ लोग कह रहे थे कि उसने अपने बच्चों के लिए यह कदम उठाया, तो कुछ का मानना था कि यह सच्चा प्यार था, जो हर हाल में राधिका को अपनाने के लिए तैयार था.