आखिर क्यों सौरभ भेजता था मुस्कान की सौतेली मां को पैसे? रिश्ते पर उठ रहे ये सवाल
मेरठ हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब सवाल उठ रहा है कि सौरभ आखिर मुस्कान की सौतेली मां को पैसे क्यों भेजता था? बताया जा रहा है कि सौरभ आर्थिक रूप से कमजोर हो गया था और दोस्तों से उधार भी ले रहा था, फिर भी वह मुस्कान की मां के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता था. क्या यह लेन-देन किसी दबाव में हो रहा था या रिश्तों में कोई गहरी साजिश थी? मामले की जांच जारी है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया है. हर दिन इस मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं, जिससे यह केस और पेचीदा होता जा रहा है. हत्या के दोनों आरोपी इस समय जेल में हैं, लेकिन इस मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब मृतक की मां ने अपनी ही बेटी को पुलिस के हवाले कर दिया और उसके लिए फांसी की मांग कर दी.
इस घटनाक्रम के बाद मीडिया में यह बहस छिड़ गई कि एक मां आखिर अपनी ही औलाद के खिलाफ कैसे जा सकती है? लेकिन कहानी ट्विट आया की मुस्कान को फांसी की मांग करने वाली मां सौतेली है. जिसके बाद तरह- तरह के फिर चर्चा तेज हो गई है.
वहीं अब इस केस में पैसों के लेन-देन और रिश्तों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. सौरभ के भाई द्वारा किए गए खुलासों ने मामले को और उलझा दिया है. कहा जा रहा है कि सौरभ मुस्कान की मां के अकाउंट में पैसे भेजता था. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सौरभ क्यों अपनी सौतेली मां को पैसे भेजा करता था और अगर ऐसा था, तो अपनी सास के साथ सौरभ के कैसे संबंध थे?
गहराता जा रहा पैसों का राज
इस हत्याकांड में पैसों का राज भी गहराता जा रहा है. बताया जा रहा है कि सौरभ आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका था और अपने दोस्तों से भी उधार ले रहा था. सौरभ के एक दोस्त ने दावा किया है कि उन्होंने कई बार उसकी आर्थिक मदद की थी. इसके अलावा, यह भी चर्चा है कि सौरभ लंदन से 80-90 लाख रुपये लेकर आया था, हालांकि इस पर मुस्कान की मां ने सफाई दी है. जांच एजेंसियां अब इस हत्याकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं. पैसों के लेन-देन, पारिवारिक संबंधों और हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आगे इस केस में और कौन-कौन से नए राज खुलेंगे, यह देखना बाकी है.
सौरभ के पैसों को लेकर क्या कहना है मुस्कान की मां का?
सौरभ के पैसों को लेकर मुस्कान की मां का कहना है कि मेरे या मेरे पति के अकाउंट में कोई पैसे नहीं आए. हां हमारे बेटे के अकाउंट में सौरभ ने जरूर एक लाख रुपये भेजे थे. मां के मुताबिक सौरभ ने कई बार कहा था कि अपना अकाउंट नंबर दे दीजिए. सौरभ यह भी कह रहा था कि मैं कैश पैसे लेकर नहीं आ सकता. क्योंकि मेरा एक दोस्त 10 लाख रुपए लेकर आ रहा था तो उसका कैश जब्त हो गया था.