Begin typing your search...

बाहर निकलते ही इसे उठा लेंगे... गार्डेन गैलेरिया मॉल में लड़की से हुई छेड़खानी, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

नोएडा के गार्डेन गैलेरिया मॉल में एक बार फिर हंगामा हुआ जब नशे में धुत युवकों ने डांस कर रही युवतियों से छेड़खानी की. विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया और अन्य लोगों से भी बदसलूकी की गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यहां पहले भी मारपीट और बदसलूकी की घटनाएं हो चुकी हैं.

बाहर निकलते ही इसे उठा लेंगे... गार्डेन गैलेरिया मॉल में लड़की से हुई छेड़खानी, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
X
( Image Source:  x )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 April 2025 11:36 AM IST

नोएडा के गार्डेन गैलेरिया मॉल में एक बार फिर हंगामा हुआ, जब एक बार में डांस कर रही युवतियों से कुछ नशे में धुत युवकों ने छेड़खानी की. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने न केवल धमकियां दीं, बल्कि वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी करने लगे. मॉल प्रशासन ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने कर्मचारियों से भी बदतमीजी की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना 28 मार्च की रात की बताई जा रही है, जब शिकायतकर्ता अपनी दो सहेलियों के साथ पार्टी करने मॉल गई थी. डांस के दौरान तीन युवक आए और उसकी एक सहेली के साथ अभद्रता करने लगे. युवतियों के मना करने के बावजूद आरोपी बार-बार उन्हें परेशान करते रहे और जबरन उनके साथ डांस करने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद युवतियों ने बार के मैनेजर को इसकी सूचना दी.

धमकी के बाद पुलिस को दी सूचना

मैनेजर ने तुरंत आरोपियों को बाहर जाने को कहा, लेकिन जाने से पहले एक युवक ने शिकायतकर्ता की सहेली के कंधे पर हाथ मारते हुए धमकी दी कि बाहर निकलते ही उन्हें उठा लिया जाएगा. इससे घबराकर युवतियां मॉल से बाहर निकलने में डरने लगीं और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, हालांकि प्रारंभिक जांच में कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं.

पहले भी हो चुकी है घटना

गार्डेन गैलेरिया मॉल पहले भी कई बार ऐसी घटनाओं को लेकर विवादों में रहा है. आए दिन यहां शराब के नशे में झगड़े और महिलाओं से दुर्व्यवहार के मामले सामने आते रहते हैं. पिछले साल भी इसी मॉल में एक युवती को उसकी कंपनी के मैनेजर ने परेशान किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा, 2022 में लॉस्ट लेमन बार में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था.

एक्स्ट्रा पुलिसकर्मी की रहती है तैनाती

मॉल की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए शाम पांच बजे से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर रखी है, लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं. मॉल के पास ही पुलिस चौकी होने के बावजूद सुरक्षा में लापरवाही दिखाई दे रही है. अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या ठोस कदम उठाती है और मॉल प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या सख्त उपाय करता है.

crime
अगला लेख