'पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं लेकिन...', भारत पर टैरिफ की घोषणा करते समय ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने "पारस्परिक टैरिफ" नीति लागू करते हुए भारत सहित कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की. भारत पर 26% टैरिफ लगाया जाएगा, क्योंकि ट्रंप के अनुसार भारत अमेरिका पर 52% टैरिफ लगाता है. यह नीति जल्द प्रभावी होगी और इसका उद्देश्य अमेरिकी उद्योगों को पुनर्जीवित करना है. इससे भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नया मोड़ आ सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ नीति की घोषणा की, जिसके तहत उन देशों पर शुल्क लगाया जाएगा जो अमेरिका पर टैरिफ लगाते हैं. इस फैसले के तहत भारत पर 26% 'डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा, जिसका उद्देश्य व्यापार असंतुलन को दूर करना है. ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भी इस शुल्क का आधा लगाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "भारत, बहुत, बहुत सख्त है. आपको समझना होगा, हमने उनसे सालों, सालों और दशकों तक लगभग कुछ भी शुल्क नहीं लिया, और यह केवल सात साल पहले की बात है, जब मैं सत्ता में आया, तब हमने चीन के साथ इसकी शुरुआत की."
पीएम मोदी से मुलाकात को किया याद
राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के ऊंचे आयात शुल्क पर चर्चा की थी. उन्होंने पीएम मोदी से कहा, "आप मेरे मित्र हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं." हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह नया टैरिफ किन उत्पादों पर लागू होगा और इससे किन उद्योगों पर प्रभाव पड़ेगा.
5 अप्रैल से होगा लागू
व्हाइट हाउस ने बाद में घोषणा की कि यह टैरिफ अमेरिका द्वारा 10 प्रतिशत के "बेसलाइन टैरिफ" के अतिरिक्त होगा, जिसे सभी आयातित वस्तुओं पर लागू किया जाएगा. यह शुल्क 5 अप्रैल से प्रभावी होगा, जबकि भारत सहित कुछ देशों पर विशेष टैरिफ 9 अप्रैल से लागू किए जाएंगे. यह नीति अमेरिकी उद्योगों को संरक्षण देने के उद्देश्य से बनाई गई है.
उद्योगों को मिलेगी मजबूती
ट्रंप ने जोर देकर कहा कि उनकी यह नीति अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और घरेलू उद्योगों को पुनर्जीवित करने के लिए है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से अन्य देश अमेरिका की नीतियों का अनुचित लाभ उठा रहे थे, लेकिन अब यह बदलेगा. ट्रंप के अनुसार, इस कदम से अमेरिकी नौकरियों की वापसी होगी और छोटे एवं मध्यम उद्योगों को मजबूती मिलेगी.
इन देशों पर लगेगा अलग अलग टैरिफ
भारत के अलावा, अमेरिका ने चीन (34%), यूरोपीय संघ (20%), वियतनाम (46%), जापान (24%), पाकिस्तान (29%) और अन्य देशों पर भी अलग-अलग टैरिफ लगाने का फैसला किया है. यह कदम वैश्विक व्यापार संबंधों को प्रभावित कर सकता है और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को नई दिशा में ले जा सकता है.