Begin typing your search...

12 घंटे की चर्चा के बाद लोकसभा में पास हुआ वक्फ बिल, अब आज राज्यसभा की बारी

Lok Sabha Passes Wakf Bill: 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेश हुआ लोकसभा में वक्फ बिल करीब 12 घंटे से अधिक चर्चा के बाद सदन में 1 बजकर 58 मिनट पर पास कर दिया गया है. जिसमें कुल मिलाकर 288 वोट पड़े हैं तो वहीं विपक्ष ने भी 232 वोट किया गया है.

12 घंटे की चर्चा के बाद लोकसभा में पास हुआ वक्फ बिल, अब आज राज्यसभा की बारी
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 April 2025 2:06 AM IST

Lok Sabha Passes Wakf Bill: 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेश हुआ लोकसभा में वक्फ बिल करीब 12 घंटे से अधिक चर्चा के बाद सदन में 1 बजकर 58 मिनट पर पास कर दिया गया है. जिसमें कुल मिलाकर 288 वोट पड़े हैं तो वहीं विपक्ष ने भी 232 वोट किया गया है. इंडिया गठबंधन में बिल के विपक्ष में वोट- कांग्रेस 99, समाजवादी पार्टी 37, TMC 38, DMK- 22, शिवसेना-9 अन्य 40. वहीं बिल NDA की वोटिंग बिल के पक्ष में 299, जिसमें भाजपा 240, टीडीपी 16, जेडीयू- 12, शिवसेना- 7, एलजेपी- 5 है. अब वहीं 3 अप्रैल यानी आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा जो कि बड़ा ही दिलचस्प नजारा होगा. हालांकि इस बिल को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने बहुत ही दमदार तरीके से अपनी बात रखी है.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में करीब 11 बजे पेश कर दिया था. मुस्लिम समाज इस बिल को लेकर दो धड़ों में बंटा हुआ है—कुछ इसका समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ इसका कड़ा विरोध किया था हालांकि भाजपा का मजूबत समर्थन होते हुए लोकसभा में यह बिल आसानी से पास हो गया है वहीं विपक्ष को कहीं न कही से करारा झटका है.

2 अप्रैल को पेश किया था लेकिन 12 घंटे से अधिक लोकसभा की कार्यवाही के चलते लोकसभा में बिल पास हो गया है. अब देखना यह होगा कि इस बिल के किस मुसलमान को घाटा होगा कि फायदा होगा. पहले आंकड़ा में काफी सांसदों का वोट गलत पड़ा है. 542 सांसदों में थे सभी सांसद अपने- अपने वोट डाल रहे हैं. पहले आंकड़े में कहा जा रहा है कि करीब 390 सांसदों ने ही वोट किया है. हालांकि वोट के उठापटक और वोटिंग कि सिलसिला कई दफा जारी रहा लेकिन करीब 2 बजे आखिर फैसला आया जो कि पारित किया है.

लोकसभा के बाद राज्यसभा की बारी

विधेयक को पारित कराने के लिए एनडीए और उसकी सहयोगी पार्टियां एकजुट हैं, जबकि INDIA गठबंधन इसका विरोध कर रहा है. बिल पेश होने से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अहम बैठक भी हुई. वोटिंग की गई है जिसमें वक्फ बिल पास हो गया है. 3 अप्रैल यानी आज अब राज्यसभा में बिल पेश किया जाएगा. हालांकि यहां भी आसानी से बिल पास हो सकता है जिसके बाद राष्ट्रपति की मुहर लगानी बाकी रहेगी.

लोकसभा की चर्चा के आखिर में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू बोले. उन्होंने कहा कि विपक्ष वक्फ बिल को असंवैधानिक बता रहा है, लेकिन असंवैधानिक क्यों है इसके पीछे तर्क नहीं दे पा रहे. इसलिए मैंने उम्मीद छोड़ दी है कि वो लोग समझेंगे. रिजिजू ने आगे कहा कि बहुत कुछ तर्कहीन बातें कही गई हैं. किरेन रिजिजू ने कहा कि घड़ी में 12 बजे से ज्यादा का वक्त हो चुका है. साथ ही विपक्ष के 12 बज गए हैं. उन्होंने कहा कि ये मुस्लिम या इस्लाम विरोधी नहीं.

लोकसभा में बोलते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष किया; कहा, 'एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विभिन्न मुद्दे उठाए और आरोप लगाया कि मुसलमानों के लिए, वक्फ में मुसलमानों के बच्चों के लिए प्रावधान किया जा रहा है. हिंदुओं के लिए कोई प्रावधान क्यों नहीं किया जा रहा है? मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हिंदुओं के लिए पहले से ही प्रावधान है। इस पर दूसरा कानून बनाने की कोई जरूरत नहीं है.

नरेंद्र मोदी
अगला लेख