हंसना मत... हमीरपुर पुलिस ने किडनैपिंग के आरोपी का किया एनकाउंटर, Video Viral
Hamirpur Encounter: हाल ही में हमीरपुर पुलिस ने किडनैपिंग के आरोपी के खिलाफ का एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया. परिजन ने पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और अब एक आरोपी विवेक राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है.

Hamirpur Encounter: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने किडनैपिंग के आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. रविवार (21 सितंबर) को पुलिस ने अपहरण और मारपीट के मामले में आरोपी विवेक राजपूत का एनकाउंटर किया. वह पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी उस पर गोली चलाई गई.
पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और उसे दोबारा पकड़ लिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस ऑफिसर ने कहा कि हंसना मत. कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया.
क्या है मामला?
हमीरपुर के राठ कस्बे में फरसौलियाना मोहल्ले स्थित एक चाय की दुकान पर शिवम नाम का युवक चाय पी रहा था, तभी स्कॉर्पियो में कुछ लोग आए और उसे किडनैप करके ले गए. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. मारपीट के बाद पीड़ित को एक रोडवेज बस स्टैंड के पास फेंक दिया और फरार हो गए.
परिजन ने पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और अब एक आरोपी विवेक राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है.
हमले की वजह
पुलिस की जांच में सामने आया कि हाल ही में आरोपियों एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. उस समय शिवम मौके पर मौजूद था और उसने लड़की को बचाया. इसके बाद ही युवक शिवम की तलाश में जुट गए, जिससे वह उससे बदला ले सके. चाय की दुकान पर शिवम को अकेला पाकर वह उसे उठाकर ले गए और मारपीट की.
पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसमें से विवेक राजपूत को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया. सीओ राजीव प्रताप ने बताया कि आरोपी के बारे में उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी का घेराव किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने उसके दाहिने पैर में गोली लगाई और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि हम बाकी के आरोपियों की तलाश कर रहे हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिसे उनकी पहचान हो सके.