Begin typing your search...

सोच-समझकर उड़ाएं किसी के वजन का मजाक! गोरखपुर में मोटा कहने पर शख्स ने दो युवकों को मारी गोली

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक भोज के दौरान मोटापे का मजाक उड़ाने पर एक व्यक्ति ने दो युवकों पर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बेलघाट क्षेत्र में रहने वाले अर्जुन चौहान 2 मई को अपने चाचा के साथ तरकुलहा देवी मंदिर के पास एक भोज के समारोह में गए थे. इस दौरान दो अन्य मेहमानों अनिल चौहान और शुभम चौहान ने उनके मोटापे का मजाक उड़ाया.

सोच-समझकर उड़ाएं किसी के वजन का मजाक! गोरखपुर में मोटा कहने पर शख्स ने दो युवकों को मारी गोली
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 11 May 2025 10:57 AM IST

Gorakhpur News: मोटापा सेहत से जुड़ी सबसे बड़ी बीमारियों में से एक है. मोटापे को बीमारियों का घर भी कहा जाता है. अक्सर लोग जिनका वजन ज्यादा होता है, उसे हंसी-मजाक में मोटा या मोटू राम जैसे शब्दों से संबोधित करते हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो युवकों को एक शख्स को मोटा कहना भारी पड़ गया और बात जानलेवा हमले तक पहुंच गई.

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर में दो युवकों ने व्यक्ति को मोटा कहकर उसका मजाक बनाया. इसके बाद गुस्साए व्यक्ति ने दो युवकों पर गोली से हमला किया, इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गए. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर किया और शुक्रवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला?

पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी कि बेलघाट क्षेत्र में रहने वाले अर्जुन चौहान 2 मई को अपने चाचा के साथ तरकुलहा देवी मंदिर के पास एक भोज के समारोह में गए थे. इस दौरान दो अन्य मेहमानों अनिल चौहान और शुभम चौहान ने उनके मोटापे का मजाक उड़ाया. वह बार-बार उन्हें मोटू कहकर चिढ़ाने लगे.

अर्जुन चौहान ने भोज के बाद घर वापस आते वक्त अनिल और शुभम का पीछा किया. करीब 20 किलोमीटर पीछा करने के बाद गाड़ी रोकी और दोनों पर गोली चलाई, जिसमें शुभम घायल हो गया. वहीं अनिल के हाथ में गोली लगी है. आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को कॉलेज में भर्ची कराया और पुलिस को जानकारी दी.

आरोपी अर्जुन चौहान का बयान

अर्जुन ने पुलिस को बताया कि मैं कार्यक्रम में शामिल होने गया था. इस दौरान अनिल और शुभम ने मेरे मोटापे का मजाक बनाया. जिसका विरोघ करने पर वहां मौजूद बाकी लोग भी मेरे ऊपर हंसने लगे. यह सब मुझे बहुत बुरा लगा. इसके बाद मैंने सोच लिया था कि दोनों को सबक जरूरी सिखाऊंगा. इसलिए मैंने कार से पीछा किया और गोली चला दी.

मोटापा शरीर के लिए कितना खतरनाक?

  • मोटापा हृदय पर ज्यादा दबाव डालता है, जिससे उच्च रक्तचाप, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.
  • मोटापा नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) और नॉन-अल्कोहोलिक स्टीटोहेपेटाइटिस (NASH) जैसी स्थितियों का कारण बन सकता है, जो लीवर फेल्योर तक ले जा सकती हैं.
  • मोटापा इंसुलिन प्रतिरोध को बढ़ाता है, जिससे टाइप 2 डायबिटीज़ होने की संभावना बढ़ जाती है.
  • मोटापा आत्म-सम्मान में कमी, डिप्रेशन और सामाजिक अलगाव जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा हो सकता है.
  • अत्यधिक वजन स्लीप एपनिया और अन्य श्वसन समस्याओं का कारण बन सकता है.
crime
अगला लेख