Begin typing your search...

मैं पति के साथ रहना चाहती हूं, जिनकी दो शादी होती है वो... सुसाइड से पहले नाजिया ने ऐसा क्या कहा कि लोग हुए भावुक | Video

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक महिला ने दहेज की मांग और पति की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने चार मिनट का भावुक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने बच्चे की सुरक्षा और समाज को संदेश दिया. पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना दहेज प्रथा की बुराई और महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को उजागर करती है.

मैं पति के साथ रहना चाहती हूं, जिनकी दो शादी होती है वो... सुसाइड से पहले नाजिया ने ऐसा क्या कहा कि लोग हुए भावुक | Video
X
( Image Source:  X/statemirrornews )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 21 Oct 2025 10:14 AM

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई एक बार फिर सामने आई है. यहां एक विवाहिता महिला ने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने चार मिनट का एक भावुक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी बेबसी, दर्द और आखिरी संदेश दुनिया के सामने रखे.

गोंडा के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी मोहम्मद उस्मान ने अपनी बेटी नाजिया की शादी साल 2022 में स्माइल शेख से की थी, जो सिद्धार्थनगर जिले के बांसी तेडिया बाजार का रहने वाला है. कुछ ही महीनों बाद पति और ससुराल वालों ने दो लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की अतिरिक्त दहेज मांग शुरू कर दी. नाजिया ने कई बार इस अत्याचार की शिकायत अपने पिता से की, लेकिन परिवार ने सामाजिक मर्यादा के चलते रिश्ते को बचाने की कोशिश की.

दहेज के लिए दी जाती थी तलाक की धमकी

मोहम्मद उस्मान ने पुलिस को बताया कि उनका दामाद स्माइल शेख मुंबई में काम करता है और वहीं से फोन पर नाजिया को तलाक देने की धमकी देता था. मांग पूरी न होने पर नाजिया को प्रताड़ित किया जाता और उसकी मानसिक स्थिति कमजोर होती चली गई. अंततः 20 अक्टूबर की सुबह उसने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

आखिरी वीडियो ने किया सबको भावुक

नाजिया के फोन में मिला चार मिनट का वीडियो पुलिस जांच का केंद्र बना हुआ है. इस वीडियो में नाजिया कहती है, “मैंने कोई गलती नहीं की, फिर भी मेरा पति तलाक देना चाहता है. वो सिर्फ इसलिए मुझसे नाराज है क्योंकि मेरे भाई ने उससे एक मोबाइल लिया था और उसने पैसे नहीं दिए. अब वह उस बात पर मुझे सजा दे रहा है.” वीडियो में नाजिया अपने बच्चे की परवरिश और सुरक्षा की गुहार लगाती नजर आती है. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन आया है. डॉ. अनूप कुमार ने लिखा, "मरने से कोई समस्या का हल नहीं होता है जब तक सांस है संघर्ष करो मानव जीवन बहुत ही मूल्यवान है." Vinay_Doctor ने लिखा, "बहादुर महिला का कायराना कदम."

‘मैं सिर्फ एक पति के साथ रहना चाहती हूं’

वीडियो के आगे नाजिया कहती है, “मैंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रही. मैं किसी को दर्द नहीं देना चाहती. मेरे मम्मी-पापा या भाई-बहन का कोई दोष नहीं है, बस मेरी किस्मत ही खराब थी. मैं हमेशा अपने पति से प्यार करती रहूंगी और अपने बच्चे को किसी के हवाले नहीं करना चाहती.”

समाज को दी करारा संदेश

नाजिया ने अपने आखिरी शब्दों में समाज की सोच पर सवाल उठाए, “मैंने देखा है कि जिन औरतों की एक ही शादी होती है, उन्हें समाज में सम्मान मिलता है. लेकिन जिनकी दो या तीन बार शादियां होती हैं, उन्हें कोई इज्जत नहीं देता. मैं चाहती हूं कि मुझे जन्नत नसीब हो.” उसके यह शब्द सुनने वालों का दिल तोड़ देते हैं.

पति के खिलाफ केस दर्ज

घटना के बाद मोहम्मद उस्मान ने थाने में तहरीर देकर अपने दामाद और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 498A और संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

दहेज की बुराई पर उठे सवाल

यह घटना सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि उस सामाजिक बुराई का आईना है, जो आज भी महिलाओं की जिंदगी लील रही है. कानून होने के बावजूद दहेज की मांग और मानसिक उत्पीड़न की घटनाएं थम नहीं रही हैं. नाजिया की कहानी उन सभी के लिए चेतावनी है, जो इस अमानवीय प्रथा को अब भी बढ़ावा दे रहे हैं.

UP NEWS
अगला लेख