Begin typing your search...

पहले ईंट पत्थर फेंका, फिर सिपाही के सिर में मार दी गोली, गाजियाबाद में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

Ghaziabad News: नोएडा के फेस-3 में लूट की घटना घटी है. आरोपी बदमाश कादिर उर्फ मंटा गाजियाबाद के मसूरी इलाके में नाहल गांव में छिपा है. पुलिस ने देर रात साढ़े 12 बजे तलाशी की और मंटा को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इसके साथ ने पुलिस पर फायरिंग की.

पहले ईंट पत्थर फेंका, फिर सिपाही के सिर में मार दी गोली, गाजियाबाद में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 26 May 2025 9:02 AM IST

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बदमाशों की दबंई देखने को मिली है. लूटपाट और चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. फिर उसके दोस्त उसे जेल से निकालने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सिपाही सौरभ कुमार के सिर में गोली लगी और उनकी जान चली गई.

जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम पर फायरिंग की घटना के आसपास इलाके में हड़कंप मच गया. अपने आरोपी दोस्त को छुड़ाकर बदमाश भाग गए. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें बनाई गईं और अब उनकी तलाश की जा रही है.

क्या है मामला?

पुलिस ने बताया कि रविवार (25 मई) को सूचना मिली कि नोएडा के फेस-3 में लूट की घटना घटी है. आरोपी बदमाश कादिर उर्फ मंटा गाजियाबाद के मसूरी इलाके में नाहल गांव में छिपा है. पुलिस ने देर रात साढ़े 12 बजे तलाशी की और मंटा को गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही बदमाश को लेकर पुलिस स्टेशन के लिए टीम निकल रही थी, तभी मंटा के दोस्तों ने पुलिस कर्मियों पर गोली चलानी शुरू कर दी.

बदमाशों ने की पत्थरबाजी

बदमाश मंटा के 8-10 साथियों ने पुलिस की टीम पर पथराव भी किया. फिर फायरिंग शुरू कर दी. उन्हें ना किसी कानून का डर था और ना ही प्रशासन का. बदमाश बेखौफ अपराध को अंजाम देने के बाद भी घूम रहे हैं. हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

कौन थे सिपाही सौरभ कुमार?

सौरभ कुमार शामली के रहने वाले थे. उनके निधन की घटना से परिजन बहुत दुखी हैं. गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि कादिर यानी मंटा के पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके साथी अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस का बयान

इस मामले पर डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने अहम जानकारी है. तिवारी ने कहा, कादिर नाहल का रहने वाला है, उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने प्लान बनाया था. नाहल गांव से वो भागने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया. लेकिन उसके दोस्त पहले से गांव के बाहर छिपे थे और टीम पर हमला कर दिया.

crime
अगला लेख