Begin typing your search...

बीजेपी ऑफिस में महिला को गले लगाते गोंडा के जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल, सफाई में बोले- तबीयत खराब थी, सिर्फ सहारा दिया

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का पार्टी कार्यालय में एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसने राजनीतिक हलचल मचा दी है. हालांकि, अमर किशोर ने वीडियो को फर्जी बताया है और इन आरोपों से इनकार किया है. यह मामला बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है.

बीजेपी ऑफिस में महिला को गले लगाते गोंडा के जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल, सफाई में बोले-  तबीयत खराब थी, सिर्फ सहारा दिया
X
( Image Source:  X )

Gonda BJP President Amar Kishore Kashyap viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें पार्टी कार्यालय में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है. हालांकि, अमर किशोर कश्यप ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए वीडियो को फर्जी करार दिया है.

वीडियो 14 अप्रैल की रात 9 बजकर 39 मिनट का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. उनकी यह करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला पार्टी ऑफिस में सीढ़ियां चढ़कर आ रही है. उसके पीछे बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप भी नजर आ रहे हैं. महिला के पास पहुंचते ही अमर किशोर उसे अपनी बांहों में भर लेते हैं और फिर अगले फ्लोर पर महिला के साथ चले जाते हैं.

एक अन्य वीडियो में, बीजेपी जिलाध्यक्ष अपनी स्कॉर्पियो से पार्टी ऑफिस पहुंचते हैं. उनके साथ एक महिला भी नजर आती है. वे महिला को अंदर जाने का इशारा करते हैं और फिर खुद अंदर चले जाते हैं.

बीजेपी ने अमर किशोर को जारी किया नोटिस

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने अमर किशोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है- आपका आचरण अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. इससे पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. आप 7 दिन के अंदर इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण दें. अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दी सफाई

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा कि महिला की तबीयत खराब थी. उसका फोन आया था कि वह कुछ घंटे आराम करना चाहती है. वह 60 किलोमीटर दूर रहने वाली थी. इसलिए मैंने उसे पार्टी कार्यालय में ही ठहराना उचित समझा. उन्होंने कहा कि सीढ़ियां चढ़ते समय महिला को चक्कर आ गया. इस पर उसने मेरा हाथ पकड़ लिया. इस पर मैंने उसे सहारा दिया. अब अगर किसी को सहारा देना अपराध है तो मैं कुछ नहीं कह सकता. वीडियो के जरिए मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

दूसरी बार गोंडा के जिलाध्यक्ष बने अमर किशोर कश्यप

अमर किशोर कश्यप दूसरी बार गोंडा के बीजेपी जिलाध्यक्ष बने हैं. वे 17 मार्च से इस पद पर हैं. इसके पहले 15 अगस्त 2021 को उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया था. वे महाराजगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं. अमर किशोर 1991 से बीजेपी में हैं.

PoliticsUP NEWS
अगला लेख