Begin typing your search...

धाकड़ से पहले भी कई नेता के वीडियो हो चुके वायरल, SP से लेकर AAP तक के नेता शामिल

मनोहरलाल धाकड़ के हाईवे किनारे सेक्स करने का वीडियो वायरल होते ही मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है. हालांकि, वे अकेले नेता नहीं हैं. उनके पहले भी उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों के नेताओं के विवादित वीडियो वायरल होते रहे हैं, जिसने न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाया, बल्कि राजनीतिक दलों की साख पर भी असर डाला है. आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

धाकड़ से पहले भी कई नेता के वीडियो हो चुके वायरल, SP से लेकर AAP तक के नेता शामिल
X

Manoharlal Dhakad Viral Video: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक वायरल वीडियो ने मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. वीडियो में स्थानीय नेता मनोहरलाल धाकड़ को एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा गया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (सार्वजनिक मार्ग में बाधा), और BNS की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मनोहरलाल धाकड़ इस समय फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

मामला जैसे ही तूल पकड़ने लगा, भाजपा ने तत्काल बयान जारी कर पल्ला झाड़ लिया. पार्टी ने साफ किया कि मनोहरलाल धाकड़ भाजपा का कोई अधिकृत सदस्य नहीं है. हालांकि, यह बात सामने आई कि उनकी पत्नी सोहन बाई धाकड़, मंदसौर जिला पंचायत की भाजपा समर्थित सदस्य हैं.

धाकड़ महासभा ने भी छोड़ा साथ

इस वीडियो कांड के बाद, धाकड़ महासभा युवा संघ ने भी बड़ा कदम उठाते हुए मनोहरलाल धाकड़ को राष्ट्रीय मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है. महासभा ने उनके कृत्य को 'सार्वजनिक मर्यादा के खिलाफ' बताते हुए संगठन की छवि को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया.

सोशल मीडिया पर फूटा जनता का गुस्सा

ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह मुद्दा ट्रेंड करने लगा. लोग सवाल पूछ रहे हैं - क्या राजनीति अब सार्वजनिक शर्मिंदगी का अड्डा बन गई है? कई यूज़र्स ने इसे 'नेताजी का प्राइवेट मोमेंट ऑन पब्लिक रोड' करार दिया.

धाकड़ से पहले भी कई नेताओं के वीडियो हुए वायरल

हालांकि, धाकड़ के पहले भी कई नेताओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसमें समाजवादी पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी तक के नेता शामिल हैं. आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

1- कमल रघुवंशी (मध्य प्रदेश)

बीजेपी के एक और नेता कमल रघुवंशी का भी वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे शादी समारोह में डांस कर रही महिला कलाकार को चूमने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है.

2- बब्बन सिंह रघुवंशी (उत्तर प्रदेश)

मई 2025 में, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें एक महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया. यह वीडियो एक शादी समारोह का बताया गया. वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. रघुवंशी ने वीडियो को फर्जी बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया.

3- शिवचरण कश्यप (समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश, 2024)

दिसंबर 2024 में, समाजवादी पार्टी के बरेली जिले के अध्यक्ष शिवचरण कश्यप का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें एक महिला के साथ वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया. कश्यप ने इसे हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का मामला बताया.

4- अनंता बाबू (वाईएसआरसीपी, आंध्र प्रदेश, 2024)

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता और एमएलसी अनंता बाबू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें नग्न अवस्था में आपत्तिजनक हरकतें करते हुए देखा गया. बाबू ने दावा किया कि यह वीडियो उन्हें फंसाने के लिए बनाया गया था.

5- जय कृष्णा उन्नीतन (कांग्रेस, केरल – 2023)

कांग्रेस नेता का एक महिला के साथ अंतरंग वीडियो वायरल हुआ. यह वीडियो कथित रूप से एक होटल के कमरे में रिकॉर्ड किया गया था। पार्टी ने जांच के आदेश दिए थे.

6- शिवराज सिंह चौहान के OSD (मध्य प्रदेश – 2022)

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के OSD का 2022 में एक वीडियो सामने आया जिसमें वे पैसे लेकर किसी महिला से अश्लील बातचीत करते पाए गए. वीडियो ने शिवराज सरकार को घेरा था.

7- रमेश जारकीहोली (भाजपा, कर्नाटक – 2021)

कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली का एक सेक्स स्कैंडल वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

8- संदीप कुमार (आप, दिल्ली – 2016)

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का 2016 में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल हुआ. आम आदमी पार्टी ने उन्हें तुरंत बर्खास्त कर दिया.

9- हनीट्रैप स्कैंडल (मध्य प्रदेश – 2019)

इस मामले में कई नौकरशाहों, राजनेताओं और अफसरों की अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग सामने आई. इस स्कैंडल में राजनीतिक तंत्र से जुड़े कई नामों की चर्चा हुई थी.

9. नित्यानंद राय के करीबी का वीडियो (बिहार- 2020)

भाजपा के कद्दावर नेता नित्यानंद राय के एक करीबी का वीडियो महिला के साथ वायरल हुआ. हालांकि नेता ने इससे दूरी बना ली.

10- हरक सिंह रावत (भाजपा, उत्तराखंड – 2018)

हरक सिंह रावत का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें एक महिला के साथ देखा गया. हालांकि उन्होंने इसे मॉर्फिंग बताया और आरोपों को नकारा.

India NewsPolitics
अगला लेख