Begin typing your search...

आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत... ऑपरेशन थिएटर बना गैस चेंबर, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा टला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में शनिवार को ऑपरेशन थिएटर में गैस रिसाव की घटना से अफरा-तफरी मच गई. मरीजों और स्टाफ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. आशंका है कि यह रिसाव फॉर्मलीन गैस का था, जिसका इस्तेमाल शवों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है. दमकल विभाग और प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला और सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. फिलहाल गैस रिसाव के कारणों की जांच जारी है.

आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत... ऑपरेशन थिएटर बना गैस चेंबर, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा टला
X
( Image Source:  X )

Shahjahanpur Medical college gas leak incident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार (25 मई) को ऑपरेशन थिएटर से गैस लीक होने की घटना सामने आई. इससे मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत हुई.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि गैस लीक फॉर्मलीन (Permalin) के कारण हुआ, जो एक मेडिकल केमिकल है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह रिसाव जहरीला नहीं था, लेकिन इसकी तीव्र गंध के कारण लोगों को असुविधा हुई.

ट्रॉमा सेंटर को कराया गया खाली

आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेराज आलम ने बताया, "सांस लेने में कठिनाई महसूस होने के बाद हमने शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर को खाली करवा दिया है. हमें संदेह है कि यह गैस रिसाव की वजह से हुआ है. हमने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है. मौके पर फायर टेंडर और अन्य अधिकारी मौजूद हैं. मामले की जांच जारी है."

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम

घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. फायर ब्रिगेड ने विशेष स्प्रे का छिड़काव कर गैस के असर को कम किया. जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, और मामले की जांच जारी है.

गैस हैंडलिंग प्रक्रियाओं की हो रही समीक्षा

इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा उपायों और गैस हैंडलिंग प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे

UP NEWS
अगला लेख