Begin typing your search...

3 दोस्तों के कांड से उड़े होश, काले जादू से करोडों कमाने के लिए काटा युवक का सिर

पैसों का लालच बहुत बुरा होता है. अगर किसी को पैसों का लालच हो जाता है तो फिर वो कुछ भी कर देता है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है जहां पर लोगों ने पैसों की लालच में तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में एक मनुष्य की हत्या कर सिर काट दिया. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.

3 दोस्तों के कांड से उड़े होश, काले जादू से करोडों कमाने के लिए काटा युवक का सिर
X
( Image Source:  social media )

गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया, जिसने सबको हिलाकर रख दिया. एक व्यक्ति को जान से मार करके उसकी खोपड़ी का इस्तेमाल चार लोगों ने तंत्र-मंत्र और काले जादू के लिए किया. इस दर्दनाक हत्या के पीछे दो तांत्रिकों की साजिश थी, जिन्होंने यूट्यूब पर काले जादू के वीडियो देखे थे और करोड़ों रुपये पाने की उम्मीद में इस घिनौनी साजिश को अंजाम दिया.

22 जून को गाजियाबाद पुलिस को टीला मोड़ इलाके में एक सिर कटा हुआ शव मिला. शव की पहचान बाद में बिहार के मोतिहारी निवासी राजू कुमार के रूप में हुई, जो गाजियाबाद में छोटे-मोटे काम करता था. इस हत्या के बाद, पुलिस ने महीनों की जांच की और आखिरकार 15 अगस्त को दो आरोपियों, धनंजय और विकास को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान यह पता चला कि हत्या की साजिश उनके रूममेट और पीड़ित के एक परिचित, विकास उर्फ परमात्मा ने रची थी.

अंधविश्वास और लालच

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि परमात्मा के संपर्क में नरेंद्र, पवन और पंकज जैसे लोग थे, जो तंत्र-मंत्र के जानकार थे और दावा करते थे कि अगर उनको एक मानव खोपड़ी मिल जाए और वे उसकी पूजा करें, तो उन्हें 50 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इस अंधविश्वास और लालच के चलते, परमात्मा ने धनंजय और विकास के साथ मिलकर राजू कुमार को अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद खोपड़ी को दिल्ली में फेंक दिया गया

हत्या के बाद आरोपियों ने शव से सिर काटकर खोपड़ी नरेंद्र को दे दी, जिसने उसे पवन और पंकज को सौंप दिया. इसके बाद, आरोपियों ने डर के मारे खोपड़ी को दिल्ली के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक नाले में फेंक दिया. पुलिस की तफ्तीश में यह सामने आया कि पवन और पंकज ने काले जादू के बारे में यूट्यूब पर वीडियो देखे थे और इसी लालच में उन्होंने हत्या की साजिश रची थी.

गाजियाबाद पुलिस ने आरोपियों, परमात्मा, नरेंद्र, पवन और पंकज को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है. यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर इंसानी जानों को खतरे में डालना कितनी खतरनाक बात हो सकती है.

अगला लेख