Begin typing your search...

'साहेब मेरे 250 ग्राम आलू चोरी हो गए', शराबी ने 112 पर मिलाया फोन; फिर जो हुआ...

देश भर में पुलिस बड़ी-बड़ी चीजों की चोरी के मामले को सुलझाने में व्यस्त है. ऐसे में उत्तर प्रदेश से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने आलू चोरी होने पर इमरजेंसी हेल्पलाइन पर फोन मिलाया, इतना ही नहीं इस मामले पर जांच की भी मांग की है.

साहेब मेरे 250 ग्राम आलू चोरी हो गए, शराबी ने 112 पर मिलाया फोन; फिर जो हुआ...
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Oct 2025 5:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रहने वाले एक शख्स ने शराब के नशे में पुलिस को फोन किया और आलू चोरी की शिकायत दर्ज करवानी चाही. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह अजीबोगरीब मामला दिवाली से ठीक पहले सामने आया, जब विजय वर्मा नाम के एक व्यक्ति ने अपने गुम हुए आलू के बारे में कार्रवाई की मांग करते हुए यूपी हेल्पलाइन पर डायल किया.

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मन्नापुरवा निवासी वर्मा ने आलू पकाने के लिए तैयार किए थे और उन्हें कुछ देर के लिए छोड़ दिया था. जब वह वापस लौटा, तो उसने पाया कि आलू गायब हैं, जिसके बाद उसने इमरजेंसी हेल्पलाइन -112 पर कॉल किया और इस मामले में जांच करने का अनुरोध किया.

पुलिस को सुनाई आलू की कहानी

पुलिस ऑफिसर ने वर्मा के साथ अपनी बातचीत का 5 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया. इसमें व्यक्ति यह बोलते हुए सुनाई दे रहा है कि इस बात की जांच होनी चाहिए. इस पर जब उससे पूछा गया कि क्या उसने शराब पी थी. इस पर वर्मा ने कहा- हां,मैं पूरे दिन कड़ी मेहनत करता हूं और शाम को थोड़ा पीता हूं, लेकिन यहां मामला शराब का नहीं है बल्कि यह आलू के गायब होने की बात है.

250 ग्राम आलू हुए चोरी

इसके बाद पुलिस वर्मा के घर पहुंची, तो पता चला किकेवल 250 ग्राम आलू की चोरी की गई थी. पुलिस ने इस शख्स के साथ बातचीत का एक वीडियो भी बनाया है, जिसे देख लोग हैरान हैं.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट

आलू चोरी होने पर वर्मा की पुलिस से जांच की गुहार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने एक्स पर पुलिस की जवाबदेही की तारीफ की, जबकि अन्य ने यह बताते हुए कि इस तरह की तुच्छ रिपोर्ट संसाधनों को खत्म करती हैं. इमरजेंसी सर्विस के गलत उपयोग की आलोचना की.

अगला लेख