मंगल सरोज की तो लॉटरी निकल पड़ी! रातोंरात बन गए सेलिब्रिटी, आखिर 39 रुपये से एक किसान का बेटा कैसे बना करोड़ों का मालिक?
क्या एक मोबाइल फोन किसी की जिंदगी बदल सकता है? यह सवाल आज इसलिए पूछा जा रहा है, क्योंकि इसी मोबाइल ने एक शख्स को रातोंरात करोड़पति बना दिया. गांव के लड़के ने 39 रुपये में 4 करोड़ का मालिक बन गया. आज वह गांव में अपने सेलिब्रिटी है और उसको बड़ी संख्या में लोग बधाई देने आ रहे हैं. आखिर गांव का लड़का करोड़पति कैसे बना ? आइए, आपको गरीबी को मात देने वाले एक किसान के बेटे की कहानी बताते हैं...
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का एक छोटा सा गांव- घासी राम का पुरवा... मिट्टी की दीवारें, टूटी छत और खेती से घर चलाने वाला एक आम किसान परिवार... इसी गांव से निकला एक साधारण लेकिन सपना देखने वाला युवक- मंगल सरोज. मंगल के पास कोई बड़ी नौकरी नहीं थी, ना ही पैसा, लेकिन उसके पास था हौसला... और एक मोबाइल फोन... वो फोन जो सिर्फ बातें करने के लिए नहीं, बल्कि सपने जीने का जरिया बना
आईपीएल का दिन था. 29 अप्रैल... चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स का मैच... मंगल ने ड्रीम11 पर अपनी टीम बनाई... बस 39 रुपये लगाए... सिर्फ 39 रुपये! और फिर... रात में जो हुआ, उसने उसकी ज़िंदगी ही बदल दी. सुबह होते-होते मंगल करोड़पति बन चुका था. पूरे 4 करोड़ रुपये की जीत! जिस लड़के ने कभी ₹500 की नौकरी की थी, अब उसका नाम देशभर में गूंज रहा है. लोग कह रहे हैं- किस्मत बदलती है, लेकिन मेहनत और उम्मीद से!
78वें प्रयास में मंगल को मिली कामयाबी
मंगल ने बताया कि यह उसका 78वां प्रयास था. मतलब 77 बार हारने के बाद भी उसने हार नहीं मानी. आज मंगल न सिर्फ अपने परिवार का सपना पूरा करेगा, बल्कि गांव के कई युवाओं को प्रेरणा भी देगा.खेती करता है परिवार
कौशांबी जिले के घासी राम का पुरवा गांव के रहने वाले मंगल सरोज के पिता सुखलाल सरोज एक किसान हैं, जो किराए की जमीन पर खेती करते हैं और आठ लोगों के परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मंगल ने कहा कि वह जीत की राशि को अच्छे और स्थिर व्यापार में निवेश करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि पैसा ट्रांसफर हो गया है, लेकिन अभी तक आया नहीं है. उनकी इस सफलता ने उन्हें स्थानीय स्तर पर एक सेलिब्रिटी बना दिया है, और गांव के लोग उन्हें बधाई देने उनके घर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: ड्रीम 11 पर टीम बनाना आर्थिक जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए सोच समझकर पैसा लगाएं. मंगल सरोज की नकल करने से आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है.





