'आस्था से छेड़छाड़...बर्दाश्त नहीं', यति नरसिंहानंद विवाद पर CM योगी की चेतावनी
Yogi Adityanath On Narsinghanand Row: यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर किए गए विवादित टिप्पणी पर सीएम योगी में राज्य में माहौल खराब करने वाले हर शख्स को सीधी चेतावनी दे दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी ने भी अगर किसी के भी आस्था के साथ छेड़छाड़ की, तो इसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Yogi Adityanath On Narsinghanand Row: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ पुजारी यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर बवाल जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान देने वालों और इस पर बवाल काटने वालों, दोनों को कड़ी चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या आस्था के संतों और पुजारियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यदि कोई व्यक्ति आस्था से छेड़छाड़ करता है, महापुरुषों, देवी-देवताओं, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करता है तो उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी, लेकिन सभी संप्रदायों और धर्मों के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा.'
तोड़फोड़ नहीं की जाएगी बर्दाश्त -सीएम योगी
सीएम योगी ने आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए ये बयान दिया. सीएम योगी ने यह भी कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़फोड़ या आगजनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो कोई भी ऐसा करने की हिम्मत करेगा. उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.
यति नरसिंहानंद की 'पैगंबर मुहम्मद' टिप्पणी
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर गाजियाबाद के पुजारी यति नरसिंहानंद ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद एक और बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, उनके करीबी सहयोगियों ने कहा कि उन्हें गाजियाबाद में हिरासत में लिया गया है, लेकिन यूपी पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है.
यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बीच कई मुस्लिम संगठनों और राजनीतिक दलों जैसे कि बीएसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और समाजवादी पार्टी ने इस टिप्पणी को लेकर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. इस दौरान गाजियाबाद से अराजक तत्व के हिंसा की खबर भी सामने आई. हालांकि, पुलिस ने कोई अप्रिय घटना होने से रोक दिया.