Begin typing your search...

पहले खाई चाट फिर दिखाई गुंडई, दुकानदार ने मांगे पैसे, तो बदले में कालिया ने ले ली जान

उत्तर प्रदेश में अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब ठाकुरगंज से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक गुंड ने चाट के बदले दुकानदार को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पहले खाई चाट फिर दिखाई गुंडई, दुकानदार ने मांगे पैसे, तो बदले में कालिया ने ले ली जान
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Dec 2024 5:49 PM IST

खाने पर झगड़े तो आपने जरूर सुने होंगे, लेकिन क्या हो जब चाट के बदले किसी की मौत हो जाए? उत्तर प्रदेश के ठाकुरगंज इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक चाट बेचने वाली की हत्या कर दी गई. चाट बेचने वाले राजू ने लोकल गुंडे को चाट देने से मना कर दिया.

इस बात पर राजू को गोली मार दी गई. इस मामले में डीसीपी वेस्ट ओमवीर सिंह ने बताया कि अपना दबदबा बनाए रखने के लिए आरोपी राकेश उर्फ ​​कालिया ने राजेश को गोली मारी. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

कालिया ने कबूला जुर्म

जब इस बात की खबर पुलिस को मिली, तो उन्होंने शुक्रवार की रात को घैला पुल के पास कालिया को गिरफ्तार कर लिया. इसके आगे डीसीपी ओमवीर ने बताया कि पूछताछ के दौरान कालिया ने अपना जुर्म कबूल किया है. जहां घटना वाली रात उसने राजेश के ठेले से चाट खाई थी, लेकिन पैसे देने से इनकार कर दिया. इस पर जब राजेश ने पैसे मांगे, तो कालिया ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू की और 12 बोर की पिस्तौल से उसे गोली मार दी.

पुलिस ने बरामद किए हथियार

राजेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई. इस बात की खबर राजेश के बेटे अंकुर ने ठाकुरगंज थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कालिया के बयान के आधार पर कचहरी के पास नाले से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल, एक खोखा और कारतूस बरामद कर लिया है.

हत्या के मामले हैं दर्ज

आरोपी कालिया लंबे समय से ठाकुरगंज का रहने वाला है. इतना ही नहीं, उसका आपराधिक इतिहास रहा है. साथ ही, वह सरेंडर करने की योजना बना रहा था. कालिया के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत तीन मामले पहले भी दर्ज हैं.

शामली से भी सामने आया ऐसा मामला

इससे पहले भी कुछ ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जहां उत्तर प्रदेश के शामली में कई युवकों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की. जब दुकानदार ने सामान के पैसे मांगने, तो युवकों ने उनके साथ गाली-गलौच करने लगा. जब दुकानदार ने इस बात का विरोध किया, तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं, युवकों ने दुकान में तोड़ फोड़ भी की.

crime
अगला लेख