Begin typing your search...

सीतापुर में शारदा नदी में पलटी नाव, तीन की मौत व कई लापता

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शारदा नदी पार करते समय एक नाव पलट गई, जिसमें अंतिम संस्कार में जा रहे ग्रामीण सवार थे. अब तक सात लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से तीन की मौत हो गई. कई लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. प्रशासन और गोताखोर राहत कार्य में जुटे हैं.

सीतापुर में शारदा नदी में पलटी नाव, तीन की मौत व कई लापता
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 15 March 2025 2:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब शारदा नदी पार कर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों की नाव नदी में पलट गई. शनिवार को हुए इस हादसे में नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, जिसके तहत अब तक सात लोगों को नदी से बाहर निकाला गया है.

इनमें से तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है. प्रशासन और गोताखोरों की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं, जबकि अधिकारियों ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

अंतिम संस्कार में जा रहे थे सभी

सीतापुर के रतनगंज गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन और रिश्तेदार शारदा नदी पार कर रहे थे. दो नावों में लोग सवार थे एक नाव में दिनेश का शव और कुछ परिजन थे, जबकि दूसरी नाव में 10 से 12 लोग सवार थे. पहली नाव सुरक्षित नदी पार कर गई, लेकिन दूसरी नाव बीच नदी में पलट गई, जिससे सभी लोग पानी में डूब गए.

गोताखोर की टीम कर रही खोज

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और गोताखोरों ने बचाव कार्य शुरू किया. अब तक सात लोगों को नदी से बाहर निकाला जा चुका है. सभी को तंबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. कई लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए प्रशासन की टीमें जुटी हुई है.

UP NEWS
अगला लेख