Begin typing your search...

असद के खिलाफ तीन राज्यों में दर्ज थे 36 से ज्यादा मामले, छैमार गैंग का था सरगना; पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश असद को एनकाउंटर में मार गिराया. असद पर लूट, डकैती और हत्या सहित 36 से अधिक केस दर्ज थे. वह छैमार गैंग का सरगना था और कई राज्यों में आतंक फैलाए हुए था. पुलिस ने लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. एनकाउंटर के बाद पुलिस अब उसके गैंग पर शिकंजा कस रही है.

असद के खिलाफ तीन राज्यों में दर्ज थे 36 से ज्यादा मामले, छैमार गैंग का था सरगना; पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 9 March 2025 10:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने हाईवे थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी असद को मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, असद किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे घेर लिया. जवाबी कार्रवाई में हुई फायरिंग के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीआईजी शैलेश पांडे के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. असद पर तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें लूट, डकैती और हत्या जैसी संगीन वारदातें शामिल थीं. वह कुख्यात छैमार गैंग का सरगना था और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर इलाके का रहने वाला था. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, लेकिन हर बार वह चकमा देकर फरार हो जाता था.

कठुआ से शुरू किया था अपराध

असद का आपराधिक इतिहास 2003 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ से शुरू हुआ था, जहां उसने लूट और डकैती को अंजाम दिया था. इसके बाद 2012 में उसने यूपी के शामली में हत्या और डकैती की वारदात को अंजाम दिया. राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और यूपी में उसके खिलाफ 36 से अधिक मामले दर्ज थे. पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी, लेकिन वह बचता आ रहा था.

गिरोह के सदस्यों को तलाश रही पुलिस

एनकाउंटर के बाद असद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस अब उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. असद के मारे जाने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि छैमार गैंग की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में दहशत का माहौल कम होने की उम्मीद है.

UP NEWS
अगला लेख