न अच्छा स्टूडेंट बना और न अच्छा बेटा, इंदौर में स्टेटस लगाने के बाद युवक ने छत से कूदकर की आत्महत्या
इंदौर के वैष्णव कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र मयूर ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है. छात्र के वॉट्सऐप स्टेटस के वायरल होने से मामला संदिग्ध बन गया है. मानसिक तनाव को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है, लेकिन जांच जारी है.

इंदौर के वैष्णव कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र मयूर ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस घटना को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, लेकिन अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल की जा रही है. आत्महत्या से पहले छात्र ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाया जो काफी वायरल हो रहा है.
प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव को आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस इसे सिर्फ एक एंगल तक सीमित नहीं रख रही है. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी अन्य कारण से तो छात्र की गिरकर मौत नहीं हुई. पुलिस मृतक के परिवार, दोस्तों और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की सटीक वजह सामने आ सके.
पुलिस ने क्या कहा?
इंदौर के एडिशनल डीसीपी जोन 4 आनंद यादव ने बताया कि यह द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की घटना है जहां मयूर नाम का एक लड़का जो बीएससी थर्ड ईयर का छात्र था, उसने कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी हम कारणों की जांच कर रहे हैं. अभी तक पता चला है कि उसने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर कुछ पोस्ट किया था जिसमें उसने लिखा था कि न तो मैं अच्छा स्टूडेंट बन पाया और न ही अच्छा बेटा. उसने अपनी मानसिक स्थिति में ऐसा कुछ किया है. बाकी जांच कर रहे हैं. जांच में इन सभी बातों पर परिवार वालों से चर्चा की जाएगी और सारी बातचीत हो जाने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. वह थर्ड ईयर का छात्र है, इसलिए उसकी उम्र 19-20 साल के बीच होगी.
वॉट्सएप स्टेटस में क्या लिखा?
छात्र ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस में लिखा, "मैं यह कदम इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं किसी के लिए योग्य नहीं हूं. पहले ऐसा नहीं था, लेकिन अब महसूस होता है कि मैं किसी का नहीं हो सकता. कितनी भी कोशिश कर लूं, मैं न तो अच्छा बेटा हूं, न दोस्त, न छात्र और न ही एक अच्छा इंसान." उसने आगे लिखा, "मुझे लगता है कि मैं एक अभिशाप हूं. जब मैं खुद को सबसे दूर कर लूंगा, तो शायद मेरे अपनों को सुकून मिलेगा और उनकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी. मुझे माफ कर देना. अलविदा."