मेहंदी लगाने निकली मौत साथ ले आई... लखनऊ में रेप का विरोध करने पर ब्यूटीशियन की हत्या; बहन ने बताई पूरी कहानी
वहीं पुलिस को दिए अपने बयान में घटना में बची बहन ने बताया कि जब उसकी बहन ने तीनों युवकों का विरोध किया तो, उसकी गर्दन पर चाकू मार दिया. इस झड़प के बीच कार जाकर एक डिवाइडर से जाकर टकरा गई और कार पलट गई, जिसमें दोनों पीड़िताएं फंस गई.

उत्तर प्रदेश लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना में, देर रात घटी जब चलती कार में एक 26 साल की ब्यूटीशियन और उसके दो बहनों से तीन युवकों ने बलात्कार करने की कोशिश की. हालांकि ब्यूटीशियन ने चलती कार में अपना बचाव किया जिसके दौरान आरोपी यवकों ने उसकी गर्दन में चाक़ू मारकर हत्या कर दी.
वहीं आरोपियों के चंगुल से बच निकली मृतक की बहन ने पूरी आपबीती पुलिस को बताई। जिसके बाद एक्शन में आते ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और एक फरार है जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि सुधांशु नाम के एक व्यक्ति ने 26 साल की ब्यूटीशियन को एक शादी में मेहंदी लगाने के लिए बुलाया था, जिसके लिए एक कार भेजी गई जिसमें मृतक ब्यूटीशियन और बहन को तीन लोगों पिकअप पॉइंट से उठाया और मेहंदी फंक्शन में लेकर आ गए.
तीनों ने किया महिला पर हमला
जब मेहंदी लगाने का काम खत्म हुआ तो तीनों युवक जिनकी पहचान आदर्श, विकास और अजय के नाम पर हुई है. वह महिलाओं को कार में बिठाया और उन्हें उनके घर छोड़ने के लिए निकले. हालांकि जिन तीनों युवकों पर भरोसा कर बैठ थी उन्होंने ब्यूटीशियन और उसकी बहन पर वापस आते समय उन्होंने कथित तौर पर यौन हमला करने की कोशिश की.
कार से टकराई कार
वहीं पुलिस को दिए अपने बयान में घटना में बची बहन ने बताया कि जब उसकी बहन ने तीनों युवकों का विरोध किया तो, उसकी गर्दन पर चाकू मार दिया. इस झड़प के बीच कार जाकर एक डिवाइडर से जाकर टकरा गई और कार पलट गई, जिसमें दोनों पीड़िताएं फंस गई जिसके बाद स्थानीय लोग उनकी मदद को आगे आए लेकिन तब तीनों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. घटना में बची पीड़िता आरोप लगाया है कि घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे। वहीं घटना में मृतक ब्यूटीशियन के पति ने बंथरा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसका 3 साल एक बेटा है.