Begin typing your search...

दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में मिला नीला ड्रम और झुनझुना तो भड़के लोग, बोले- इससे भद्दा मजाक और क्या हो सकता है

यूपी के हमीरपुर जिले में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है, क्यों कि जयमाला के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हा और दुल्हन को शादी के तोहफे में एक नीला प्लास्टिक ड्रम और झुनझुना दिया. उपहार को देखते ही कुछ समय के लिए दूल्हा हैरान रह गया, जबकि दुल्हन अपनी हंसी नहीं रोक पाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में मिला नीला ड्रम और झुनझुना तो भड़के लोग,  बोले- इससे भद्दा मजाक और क्या हो सकता है
X

Hamirpur Blue Drum Wedding Gift Viral Video: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अनोखी और मज़ेदार घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जहां एक दूल्हे को शादी में उपहार के तौर पर नीला प्लास्टिक का ड्रम मिला. वीडियो में देखा गया कि दूल्हा हैरान होकर मुस्कुराता है, वहीं आस-पास के लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

शादी के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को एक नीला प्लास्टिक ड्रम और झुनझुना उपहार में दिया. इस दौरान दुल्हन से झुनझुना बजाने के लिए भी कहा गया. इस उपहार को देखकर कुछ समय के लिए दूल्हा हैरान रह गया, जबकि दुल्हन अपनी हंसा नहीं रोक पाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

जयमाला के दौरान हुई घटना

बताया जाता है कि यह घटना जयमाला के दौरान हुई, जब परिवार और दोस्त दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने के लिए मंच पर आए, तभी दूल्हे के दोस्त एक बड़ा सा नीला ड्रम लेकर स्टेज पर आए. इस घटना ने मेरठ में हुई एक सनसनीखेज घटना की याद दिला दी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. यहां मर्चेंट नेवी में काम कर चुके सौरभ राजपूत की हत्या कर उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला ने शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे नीले प्लास्टिक के ड्रम में छिपाकर रखा था. तब से नीला ड्रम चर्चा और बहस का विषय बन गया है. नीले ड्रम को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हुए.

'दूल्हा तो तोहफा देखकर घबराया हुआ लग रहा है'

सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार टिप्पणियां की हैं. एक शख्स ने कहा कि दूल्हा तो तोहफा देखकर घबराया हुआ लग रहा है, लेकिन दुल्हन अपनी हंसी नहीं रोक पाई. दूसरे ने कहा- अब शादी का असली मजा शुरू होता है. तीसरे ने सवाल किया कि आखिर इस गिफ्ट से आप कहना क्या चाह रहे हैं.

'इससे भद्दा मजाक और क्या हो सकता है'

चौथे यूजर ने कहा कि इससे भद्दा मजाक और क्या हो सकता है कि शादी जैसे खुशी के मौके पर एक जघन्य हत्याकांड को मजाक के रूप में याद करने को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है. पांचवें यूजर ने कहा कि इस दुनिया में मूर्ख लोग ज्यादा हैं.

राठ कस्बे की घटना

दरअसल, यह घटना हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल गांव के रहने वाले शैलेंद्र राजपूत की शादी में हुई थी. यह शादी राठ कस्बे में एक मैरिज गार्डन में आयोजित की गई थी.

UP NEWSViral Video
अगला लेख