सास और ननद ने पीटा, घर से निकाला... तांत्रिक की सलाह पर गैर-मर्दों से बनवाए संबंध, बरेली में महिला ने बताया डरावना सच
Bareilly News : बरेली में शादी के डेढ़ साल बाद भी बच्चा न होने पर एक आदमी ने अपनी पत्नी को किसी और पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. तांत्रिक के कहने पर महिला को नशीली दवा देकर बेहोश किया गया और फिर रेप किया. आरोपित पति महिला के साथ हमेशा मारपीट करता था.

Bareilly News: माता-पिता बनना किसी भी कपल के जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. संतान के आने से ऐसा लगता है मानो बच्चे का ही नहीं पूरे परिवार के नए जीवन की शुरुआत हुई है. लेकिन संतान हर किसी की किस्मत में नहीं होती, तब लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं. क्या हो जब किसी की संतान सुख की इच्छा पूरी करने के लिए कोई अंधविश्वास के रास्ते चला जाए.
उत्तर प्रदेश के बरेली में अंधविश्वास की खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ है. एक आदमी ने अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया कि जिसे सुनते ही आपके होश उड़ जाएंगे. जिले के मीरगंज में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि शादी के डेढ़ साल तक बच्चा न होने पर उसके पति और ससुराल वालों ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.
महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित महिला पुलिस स्टेशन पहुंची और अपनी शिकायत में कहा कि उसकी शादी को डेढ़ साल हो गए. कुछ समय तक सब सही रहा, लेकिन बाद में जब उसे बच्चा नहीं हुआ तो ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा. वह उसे गालियां देने लगे, पति मारने-पीटने लगा और कई बार जबरन संबंध बनाता था. फिर एक दिन पति उसे एक तांत्रिक के पास ले गया कि कहा कि यहां इलाज कराने से बच्चा हो जाएगा.
संबंध बनाने को किया मजबूर
पीड़िता ने कहा कि 12 अप्रैल 2025 को उसका पति उसे तांत्रिक गिरधारी के पास लेकर गया. वहां पहले से कुछ जानने वाले मौजूद थे. तांत्रिक ने कहा कि संतान के लिए महिला को किसी और पुरुष के साथ संबंध बनाना होगा. फिर महिला को नशीली दवा दी गई और बेहोश कर दिया. जब वह होश में आई तो पता चला कि उसका किसी अनजान दो आदमियों ने रेप किया है.
महिला ने अपने साथ हुई दरिंदगी को सास और ननद को बताया तो वो उसे ही उल्टा गाली देने लगे. पीड़िता ने कहा, मेरी बातों पर यकीन करने के बजाय मेरे साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया.
मायके जाकर सुनाई आपबीती
इस घटना के बाद पीड़िता अपने मायके चली गई और माता-पिता को सारा सच बताया. उन्होंने पुलिस में आरोपी पति और ससुराल वालों, तांत्रिक समेत रेप के आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.