Begin typing your search...

अजब दुल्हन का गजब किस्सा! स्टेज पर लगाए ठुमके, फिर 7 फेरे लेकर विदाई से पहले हुई गायब; दूल्हे का वीडिया आया सामने

यूपी के बाराबंकी जिले से एक अजब दुल्हन का गजब किस्सा सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दुल्हन ने पहले दूल्हे के साथ शादी की सारी रस्में पूरी की फिर जब विदाई का समय आया तो दुल्हन गायब हो गई.

अजब दुल्हन का गजब किस्सा! स्टेज पर लगाए ठुमके, फिर 7 फेरे लेकर विदाई से पहले हुई गायब; दूल्हे का वीडिया आया सामने
X
( Image Source:  X/@SachinGuptaUP )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 21 Nov 2025 2:45 PM

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां डांस फ्लोर पर दूल्हे संग ठुमके लगाने वाली दुल्हन विदाई की बारी आते ही अचानक गायब हो गई. शादी की सारी रस्में जयमाला, सात फेरे और सिंदूर दान पूरी होने के बाद जब दुल्हन को विदा करने की तैयारी शुरू हुई, तभी पता चला कि वह कहीं नजर नहीं आ रही.

बारात में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और कई घंटों की तलाश के बाद भी दुल्हन का कोई पता नहीं चला. मजबूरन दूल्हा सुशील को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर वापस लौटना पड़ा. सुशील ने शादी की तैयारियों के लिए अपनी 3 बीघा जमीन तक गिरवी रख दी थी, लेकिन अंत में सारी खुशियां मायूसियों में बदल गईं.

DJ पर दूल्हे संग नाच रही थी दुल्हन

शादी समारोह में दुल्हन पूरे उत्साह से शामिल थी और DJ पर दूल्हे के साथ डांस करती भी नजर आई. परिवार और रिश्तेदारों को जरा भी अंदेशा नहीं था कि विदाई के वक्त वह इस तरह गायब हो जाएगी.

शादी की रस्मों के दौरान सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन जैसे ही विदाई का समय आया, दुल्हन का कोई अता-पता नहीं मिला. दूल्हे के साथ डांस करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दूल्हे का टूटा सपना

दुल्हन की अचानक गायब होने की घटना ने परिवार को सदमे में डाल दिया. बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा, मीडिया से बातचीत करते हुए दूल्हे ने बताया कि "जयमाला हुई, फेरे हुए. फिर साली ने हमारे जूते चुरा लिए. कार ड्राइवर ने कहा कि जल्दी विदाई करो, हमें दूसरी बुकिंग में जाना है. हम इंतजार करते रहे, दुल्हन नहीं आई. तब हम डायल–112 पर कॉल किए."

परिवार की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

दुल्हन के गायब होने की सूचना परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुल्हन के लापता होने के पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुटी है. परिजन शक जता रहे हैं कि यह घटना किसी पहले से रचे गए प्लान का हिस्सा हो सकती है.

UP NEWS
अगला लेख