Begin typing your search...

सगाई की इतनी खुशी, सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम को डॉक्टर ने बनाया डांस का 'अड्डा'; वीडियो वायरल

शामली के एक सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम से डॉक्टर का एक युवती के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद अस्पताल की गरिमा पर भी सवाल उठ रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई भी की है.

सगाई की इतनी खुशी, सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम को डॉक्टर ने बनाया डांस का अड्डा;  वीडियो वायरल
X
( Image Source:  X/@SachinGuptaUP )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 21 Nov 2025 11:49 AM IST

यूपी के शामली जिले के कस्बा कांधला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर का युवती के साथ आपत्तिजनक डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. यह वीडियो अस्पताल परिसर के ड्यूटी रूम का बताया जा रहा है, जिसने न सिर्फ अस्पताल की छवि पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश पैदा कर दिया है.

वीडियो सामने आने के तुरंत बाद चिकित्सा अधीक्षक ने संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चिकित्सक को आवंटित सरकारी क्वार्टर को तत्काल खाली कराने की कार्रवाई भी की गई है.

वीडियो वायरल होते ही कस्बे में मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में डॉक्टर बनियान और लोवर में एक युवती के साथ डांस करते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो अस्पताल की ऊपरी मंजिल स्थित एक कमरे का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही कस्बे में चर्चा तेज हो गई और लोगों ने अस्पताल की कार्यप्रणाली व गरिमा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर का अस्पताल को डांस फ्लोर की तरह इस्तेमाल करना बेहद शर्मनाक है. लोगों में डॉक्टर की इस हरकत को लेकर नाराजगी लगातार बढ़ रही है.

अस्पताल प्रशासन ने भेजा नोटिस

मामले की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब-तलब किया. उन्होंने बताया कि यह वीडियो अस्पताल की गरिमा के बिल्कुल खिलाफ है और इसे गंभीरता से लिया गया है. डॉ. वीरेंद्र सिंह के अनुसार, यह वीडियो अस्पताल की गरिमा के पूरी तरह खिलाफ है. हमने डॉक्टर का स्पष्टीकरण शासन को भेज दिया है. आगे की कार्रवाई शासन के आदेश पर होगी.

सरकारी आवास खाली कराया गया

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डॉक्टर से तत्काल आवासीय क्वार्टर खाली करा लिया गया है. चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पूरे प्रकरण की रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई शासन द्वारा तय की जाएगी.

UP NEWSViral Video
अगला लेख