हार्वेस्टर में फंसाकर किए 17 टुकड़े, फिर खेत में किया दफन; इस गलती ने खोल दिया सारा राज
Bahraich Crime News: यूपी के बहराइच जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां 15 साल के एक लड़के को हार्वेस्टर में फंसाकर उसके 17 टुकड़े कर दिए गए. बाद में इन टुकड़ों को खेत में ही दफना दिया गया. हालांकि, आरोपियों की एक गलती से पुलिस उन तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसपी वृंदा शुक्ला ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

Bahraich Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 15 साल के लड़के को हार्वेस्टर में फंसाकर मार डाला गया. इतना ही नहीं, शव को 17 टुकड़ों में काटकर खेत में ही दफना दिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़का बहराइच के गायत्री नगर का रहने वाला था. उसका नाम विक्रम था. वह पिछले 10 दिन से लापता था. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों संजय वर्मा (24) और लवकुश को सोवमार को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी वृंदा ने किया मामले का खुलासा
बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को विक्रम खेत के काम में संजय वर्मा का खेत में मदद कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर चलाते समय वह गिर गया और हार्वेस्टर में फंस गया. इससे वह घायल हो गया.
हार्वेस्टर से जिंदा रहते ही किए टुकड़े-टुकड़े
विक्रम की मदद करने की बजाय आरोपियों ने लड़के को घसीटा और हार्वेस्टर का इस्तेमाल करके जिंदा रहते ही उसके टुकड़े- टुकड़े कर दिए. इसके बाद उन्होंने उसके बॉडी पार्ट्स को खेत में ही दफना दिया और सबूत मिटाने के लिए कपड़े और जूते पास के तालाब में फेंक दिए.
15 दिसंबर को मिले कपड़े और जूते
एसपी वृंदा के मुताबिक, सीओ हर्षिता तिवारी को मामले की जांच सौंपी गई. इसी दौरान 15 दिसंबर को विक्रम के कपड़े और जूते एक तालाब के पास मिले. इस सुराग पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संजय और लवकुश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
शरीर के 17 टुकड़े बरामद
एसपी ने बताया कि पुलिस ने पूरे दिन खेत की खुदाई की, जिसके बाद विक्रम के शरीर के 17 टुकड़े बरामद हुए. पहचान की पुष्टि के लिए टुकड़ों को डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम की जांच चल रही है.
हत्या और सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप
एसपी वृंदा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोपियों को अधिकतम सजा दिलाने के लिए पुलिस मामले की त्वरित सुनवाई की मांग करेगी.