Begin typing your search...

विधानसभा में योगी के पंच! संभल में विष्णु का दसवां अवतार से लेकर सपा पर जमकर निशाना- Videos

CM Yogi adityanath in Assembly: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर संभल में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर आंखें मूंद लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि 1947 से अब तक संभल में सांप्रदायिक घटनाओं में 209 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है.

विधानसभा में योगी के पंच! संभल में विष्णु का दसवां अवतार से लेकर सपा पर जमकर निशाना- Videos
X
CM Yogi adityanath in Assembly
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 16 Dec 2024 7:07 PM IST

CM Yogi adityanath in Assembly: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ कई मुद्दों को लेकर बोलते नजर आए. उनके सबसे हिट लिस्ट पर संभल हिंसा वाला मुद्दा रहा, जिसे लेकर सत्र में वह विपक्ष पर बरसते देखे गए. सीएम योगी का वीडियो भी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

आइए देखते हैं विधानसभा के शीतकालीन सत्र से सीएम योगी का 5 VIDEO

1. CM योगी ने कहा कि हम अपनी परंपरा पर विश्वास करते हैं. हमारा पुराण भी इस बात को कहता है कि भगवान श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा. उनके इतना कहते ही विधानसभा में विपक्ष और पक्ष की गूंज उठ गई.

2. सीएम योगी का सपा विधायक को जवाब देते हुए कहा कि 'जय श्री राम' का नारा लगाना उत्तेजक नहीं है. यह हमारी श्रद्धा का नारा है. हमारी आस्था का प्रतीक है. सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं कहूं कि अल्लाह हू अकबर पसंद नहीं, तो आपको अच्छा लगेगा?

3. सीएम योगी ने विपक्ष का संविधान को लेकर किए गए प्रचार पर भी निशाना साधा और कहा कि आप संविधान बदलने की बात करते हैं. जिन लोगों ने संविधान का गला घोंटा, उनका पिछलग्गू बनकर आप केवल सत्ता हथियाना चाहते हैं, जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं, यह नहीं हो सकता है, यह देश आपको नहीं करने देगा.

4. सीएम योगी ने संभल हिंसा पर बात करते हुए कहा कि संभल में एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है. याद रखना, जिसने भी पत्थरबाजी की होगी. माहौल खराब किया होगा. उसमें से एक भी नहीं बचेगा.

5. सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि संभल में मंदिर निलक भी गया तो क्या मंदिर बन जाएगा? इसके बाद उन्होंने कहा कि ये तो 'बाबरनामा' भी यह कहता है कि हर मंदिर को तोड़कर एक 'ढांचा' खड़ा किया गया है.

अगला लेख