26 लाख से अधिक दीपों से जगमगाए राम की पैड़ी के घाट, अयोध्या दीपोत्सव में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; Video में देखिए नजारा
अयोध्या में राम जन्मभूमि की पावन धरती अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन हर साल भव्यता और श्रद्धा के साथ किया जाता है. इस वर्ष केवल त्योहार मनाने ही नहीं, बल्कि विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी है. सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी और 56 घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी और 26,11,101 दीयों से सजाया गया है.

अयोध्या में राम जन्मभूमि की पावन धरती अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन हर साल भव्यता और श्रद्धा के साथ किया जाता है. इस वर्ष केवल त्योहार मनाने ही नहीं, बल्कि विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी है. सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी और 56 घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी और 26,11,101 दीयों से सजाया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित इस उत्सव में श्रद्धा, एकता और भक्ति का संदेश समाया हुआ है. दीपोत्सव सिर्फ भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने का उत्सव नहीं है, बल्कि अयोध्या को विश्व के आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रतीक भी है.
विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटे स्वयंसेवक
इस वर्ष दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के हजारों स्वयंसेवक जुटे हैं. ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि राम की पैड़ी पर दीयों की सजावट के लिए लोग पूरे उत्साह के साथ काम कर रहे हैं. सुबह-सुबह स्वयंसेवक दीयों में तेल और बत्तियां भरने और उन्हें घाटों पर सजाने का काम शुरू कर चुके हैं. शाम को होने वाली दीप प्रज्वलन प्रतियोगिता में लाखों लौओं की एक साथ झिलमिलाहट का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए विशेष इंतजाम
विश्व रिकॉर्ड प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी रिचर्ड स्टेनिंग ने बताया कि हर प्रतिभागी की एंट्री को QR कोड के माध्यम से ट्रैक किया जाएगा और प्रत्येक क्षेत्र की बारीकी से निगरानी की जाएगी. संपूर्ण क्षेत्र को कई जोनों में बांटा गया है, प्रत्येक जोन के लिए दो स्टुअर्ड नियुक्त हैं, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी दीए सही ढंग से जलाए और सजाए गए हों. किसी भी अनुपस्थित या गलत स्थान पर रखे दीप को कुल संख्या से घटाया जाएगा.