भाजपा विधायक के भतीजे ने किया रेप, पीड़ित पहुंचे थाने तो पुलिस ने कहा- पैसे लो और केस को करो रफा-दफा
अमेठी में एक दलित लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि भाजपा विधायक के भतीजे और उसके दोस्तों ने यह दुष्कर्म किया है. अब इस मामले में पुलिस भी पीड़ित लोगों का साथ नहीं दे रही है.

8 जून की रात अमेठी के एक गांव में एक नाबालिग दलित लड़की अचानक गायब हो जाती है. मां ने बेटी को इधर-उधर ढूंढा, लेकिन न वह मिली. साथ ही, घर में रखे गहने और 80 हजार रुपये भी गायब हो गए. अगले दिन गांव के युवक से खबर मिलती है कि बेटी रायबरेली बस स्टॉप पर बैठी है.
जब मां बेटी को घर लाती है, तो बेटी बताती है कि उसके साथ भाजपा विधायक भाजपा विधायक के भतीजे ने किया रेप, पीड़ित पहुंचे थाने तो पुलिस ने कहा- पैसे लो और केस को करो रफा दफा रवि और उसके दो साथियों ने जंगल में गैंगरेप किया, किसी तरह भागकर जान बचाई.
पुलिस ने समझौता करने के लिए कहा
मां बेटी को लेकर मोहनगंज थाने पहुंची, तो आरोपियों के नाम बताती है, लेकिन पुलिस सुनती नहीं. वह बार-बार थाने के चक्कर लगा रही है. पुलिस वाले महिला को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि 'बड़े लोगों से नहीं लड़ पाओगी, मंत्री और प्रधान की बात है, मारी जाओगी, समझौता कर लो. इतना ही नहीं, पुलिस वालों ने महिला पर 80 हजार रुपये देकर मामला रफा-दफा करने का दबाव भी बनाया है.'
चार दिन की दौड़, फिर भी FIR नहीं
पीड़िता की मां लगातार चार दिन तक थाने के चक्कर काटती रही, लेकिन FIR नहीं लिखी गई. आखिरकार गौरीगंज वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर दबाव बनाया, तब जाकर मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने पहले अपहरण का केस लिखा, रेप की धाराएं बाद में जोड़ीं. अब तक बेटी को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है और सोमवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराने की बात कही गई.
पुलिस ने किया आरोपों से इनकार
मोहनगंज थाने के एसएचओ का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है, महिला के आरोप निराधार हैं.