Begin typing your search...

Video: 'अखिलेश मेरी बच्ची का बलात्कार करने...', डिंपल यादव के बाद अब सपा प्रमुख पर ये क्या बोल गए मौलाना साजिद रशीदी?

सपा सांसद डिंपल यादव के मस्जिद दौरे और पहनावे पर मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी से विवाद गहरा गया है.डिंपल ने इसे महिला अपमान बताया, वहीं मौलाना ने सफाई दी कि उनका बयान सांस्कृतिक संदर्भ में था.अब उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव उन पर हमला और बेटी के बलात्कार की धमकी दिलवा रहे हैं.सपा सांसद इकरा हसन ने मौलाना के बयान की निंदा करते हुए बहिष्कार की मांग की है.

Video: अखिलेश मेरी बच्ची का बलात्कार करने..., डिंपल यादव के बाद अब सपा प्रमुख पर ये क्या बोल गए मौलाना साजिद रशीदी?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 28 July 2025 5:08 PM IST

Maulana on dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव की मस्जिद यात्रा के बाद उनके पहनावे पर की गई विवादित टिप्पणी जिसके बाद एक नए सियासी विवाद को जन्म दे दिया है. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद राशिदी के खिलाफ उनके इस बयान को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला उस समय तूल पकड़ गया जब टीवी डिबेट के दौरान मौलाना ने डिंपल यादव के सिर न ढकने को लेकर टिप्पणी की, जिसे कई लोगों ने महिला सम्मान और सांप्रदायिक सौहार्द्र पर चोट माना. अब इस विवाद में जहां एनडीए के सांसदों ने संसद परिसर के बाहर विरोध दर्ज कराया है, वहीं डिंपल यादव ने भी मौलाना की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

मौलाना का बचाव: 'कुछ गलत नहीं कहा'

मौलाना साजिद राशिदी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'मेरे बयान को जानबूझकर विवादित बनाया जा रहा है. मैंने कोई गलत बात नहीं कही. जहां से मैं आता हूं, वहां अगर कोई महिला सिर पर दुपट्टा न ले तो लोग पूछते हैं कि वह बगैर पर्दे के क्यों घूम रही है. मैंने कोई आतंकी हमला तो नहीं किया, इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है. मौलाना की टिप्पणी के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों ने संसद परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इसे महिलाओं की गरिमा और धार्मिक सहिष्णुता के खिलाफ बताया.

मेरी बेटी का बलात्कार करने की धमकी दे रहे हैं...

इतना ही नहीं ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा ने कहा कि अखिलेश यादव मेरी बेटी का को बलात्कार की धमकी दिलवा रहे हैं. मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और लोकेशन मांग रहे हैं और कह रह हे कि लोकेशन दे दो वहीं आकर मारेंगे. अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा ने कहा कि क्या ये मर्यादित हैं. ये सब अखिलेश यादव करवा रहे हैं. अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा अगर समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता कर रहा है तो ये अखिलेश यादव कर रहा है.

मौलाना के बयान पर क्या बोलीं इकरा हसन?

मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव ऊपर अभद्र टिप्पणी पर सपा सांसद इकरा हसन कहा कि यह बेहद शर्मनाक बयान है. अगर एक महिला जो एक जनप्रतिनिधि और सबसे बड़ी संसद की सदस्य है, उसके खिलाफ इस तरह के बयान दिए जाते हैं, तो हम समाज की आम महिलाओं को क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि इनका बहिष्कार होना चाहिए ये कोई धर्मगुरु नहीं है.

अखिलेश यादव
अगला लेख