Begin typing your search...

SP साहब की बिल्ली बड़ी Powerfull, देखरेख में लगा दी पुलिस फोर्स, वायरल पोस्ट से मचा बवाल

सिपाही ने होमगार्ड को इस तरह बातों में उलझा दिया कि वह पूरी रात बिल्ली की रखवाली में लगा रहा. बाद में जब उसे सच्चाई का एहसास हुआ, तो उसने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जाहिर की, और उसकी पोस्ट तेजी से वायरल हो गई.

SP साहब की बिल्ली बड़ी Powerfull, देखरेख में लगा दी पुलिस फोर्स, वायरल पोस्ट से मचा बवाल
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 Aug 2025 3:06 PM IST

आगरा से एक अजीब-सी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ये खबर किसी बड़े अपराध या चोर-डकैत की नहीं थी, बल्कि एक बिल्ली से जुड़ी है. एक साधारण सी बिल्ली, जो अचानक पुलिस लाइन में चर्चा का विषय बन गई. दरअसल ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात पवन पराशर नाम के होमगार्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दी.

इस पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा, जिससे मामला पूरी तरह वायरल हो गया. उन्होंने पोस्ट में कहा ' अगर बिल्ली की देखभाल नहीं की गई, तो एक्शन लिया जाएगा.' बकायदा बिल्ली को खिलाने-पिलाने की बात भी कही. बाद में पता चला कि वह होमगार्ड झूठ बोल रहा था. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

होमगार्ड का पोस्ट वायरल

पवन पराशर ने सोशल मीडिया ग्रुप पर कहा 'बुधवार रात हमारी नाइट ड्यूटी लगी थी. जब हम पहुंचे तो कांस्टेबल योगेश कुमार ने हमें बताया कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक साहब की है. हमें कहा गया कि इसका ध्यान रखना है। इसे रात में दूध-रोटी और पानी देना है. अगर इसे कुछ हो गया, तो हमारे खिलाफ कार्रवाई होगी.'

बिल्ली पर ड्यूटी! अधिकारी भी चौंके

जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, मामला अधिकारियों के संज्ञान में आ गया। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मामला अभी तक हमारे पास आधिकारिक रूप से नहीं आया है. अगर कोई शिकायत होती है, तो जांच कराई जाएगी.

होमगार्ड ने इसलिए बोला था झूठ

जांच में ये बात सामने आई कि ट्रैफिक पुलिस लाइन में एक बिल्ली ने अभी-अभी बच्चे दिए थे. लेकिन इनमें से एक बिल्ली के बच्चे पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया था. इस बात से परेशान होकर सिपाही योगेश कुमार ने होमगार्ड को एक कहानी सुनाई कि ये बिल्ली एसपी ट्रैफिक की है. असल में बिल्ली और उसके बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने ऐसा कहा. बिल्ली को गाड़ियों के पास रखा गया था, जहां वह और उसके बच्चे खतरे में थे.

ट्रैफिक पुलिस ने दी सफाई

मामला जब मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, तो ट्रैफिक पुलिस को भी आगे आना पड़ा। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दो पोस्ट किए गए: "एसपी ट्रैफिक के यहाँ कोई बिल्ली नहीं है।" "बिल्ली लावारिस है, और सिपाही ने खुद से उसकी सुरक्षा के लिए ऐसा कहा था।"

UP NEWS
अगला लेख