Begin typing your search...

सुनना चाहती हैं सती-सावित्री... अब Aniruddhacharya ने लिव- इन रिलेशन में रहने वाली लड़कियों को बताया वैश्या- Video Viral

अनिरुद्धाचार्य ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि,'हमने बोला लिव इन में रहना गलत तो हमारा लोग विरोध कर रहे हैं, इसके आगे उन्होंने कहा कि कलयुग में वेश्या को लोग वैश्या नहीं कर सकते वो हैं तो वैश्या लेकिन सुनना चाहती है सती-सावित्री'. अनिरुद्धाचार्य का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सुनना चाहती हैं सती-सावित्री... अब Aniruddhacharya ने लिव- इन रिलेशन में रहने वाली लड़कियों को बताया वैश्या- Video Viral
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Aug 2025 12:27 PM IST

Aniruddhacharya Viral Video: सोशल मीडिया में चर्चित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है. इंटरव्यू के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन को 'अपडेटेड वैश्यालय' कहकर संबोधित किया, जिसके बाद से उन्हें आलोचना और समर्थन दोनों का सामना करना पड़ रहा है.

इससे पहले भी अनिरुद्धाचार्य ने 25 वर्ष की महिलाओं पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था. लेकिन इस बार मामला और गर्म होता दिख रहा है क्योंकि उन्होंने लिव-इन में रहने वाली महिलाओं को लेकर ऐसी भाषा का प्रयोग किया है, जिसे समाज के कई वर्गों ने अपमानजनक बताया है.

लिव-इन को बताया 'वैश्यालय'

एक मीडिया इंटरव्यू में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, 'जैसे आपने नाम लिया लिव इन में रहना. कपड़े तो देखो, नंगे लोग घूम ही रहे हैं. आपको नंगे घूमना है तो घूमिए, लेकिन हम तो चाह रहे हैं कि आप समाज में रह रहे हैं तो सभ्य बनकर रहें. लिव-इन क्या है? पुरानी भाषा में जैसे वैश्यालय कहा जाता था, उसे अपडेट भाषा में लिव-इन कहते हैं.

रिपोर्टर द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वे लिव-इन में रहने वाली महिलाओं को वैश्या कह रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया शादी से पहले जो नाना प्रकार के लोगों के सामने खुद को परोसता रहे तो उसे वैश्या ही कहते थे ना. आप क्या कहेंगे? इसे सती-सावित्री कहेंगे? जो स्त्री चार लोगों के सामने परोसती है खुद को वह क्या हो सकती है?

Viral Video
अगला लेख