Begin typing your search...

कैमरा लेकर मुमताज महल में घुसा शख्स, शाहजहां और बेगम की कब्र तक पहुंचा | Taj का Viral Inside Video

Taj Mahal Viral Video: सोशल मीडिया पर ताजमहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने ताजमहल के अंदर का दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड करते दिखा, जिसमें शाहजहां और मुमताज महल की समाधि तक जाने वाला रास्ता मार्ग भी दिखाई दिया.

कैमरा लेकर मुमताज महल में घुसा शख्स, शाहजहां और बेगम की कब्र तक पहुंचा | Taj का Viral Inside Video
X
( Image Source:  dinbhar_bharat_ )

Taj Mahal Viral Video: दुनिया के 7 अबूजों में से एक ताजमहल को देखने दूर-दूर से लोग आगरा पहुंचते हैं. इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था. ताजमहल कपल के बीच काफी लोकप्रिय है. सदियों से बनी इस धरोहर में स्थित मुमताज की कब्र को कुछ सालों से आम जनता के लिए बंद कर रखा है. इस बीच कब्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ताजमहल के अंदर का दृश्य आम जनता के लिए कई वर्षों से बंद कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह सुरक्षा कारणों को बताया गया. हाल ही में एक शख्स इस कब्र वाली जगह में कैमरा लेकर घुस गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ताजमहल का वीडियो वायरल

वीडियो में एक व्यक्ति ने ताजमहल के अंदर का दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड करते दिखा, जिसमें शाहजहां और मुमताज महल की समाधि तक जाने वाला रास्ता मार्ग भी दिखाई दिया. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोगों को पहली बार उस गुप्त रास्ते की झलक देखी.

प्रशासन ने आंतरिक झलक को संरक्षित रखने के लिए आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है. ऐसे में शाहजहां और मुमताज की समाधि का यह दृश्य सामने आते ही इंटरनेट पर खूब चर्चा का विषय बन गया.

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसके बैकग्राउंड में 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा' चल रहा है. इस पर यूजर्स का रिएक्शन भी सामने आया है. एक ने लिखा, साल 2025 की बड़ी खबर है कि ताजमहल को दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत का खिताब मिला है. कुछ ये सोचकर हैरान है कि जब ताजमहल के इस हिस्से में जाने की परमिशन नहीं है तो ये व्यक्ति कैसे चला गया. सिक्योरिटी ने उसे रोका नहीं.

दूसरे ने कहा, मैंने 1994-95 के आसपास ताजमहल का दौरा किया था और उस समय यह क्षेत्र आम जनता के लिए खुला था. हमने भी इसे देखा था. कई अन्य लोगों ने इसका विरोध किया और ताजमहल की खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व को दोहराया. तीसरे ने कहा, मुझे समझ नहीं आता लोग इस विश्व धरोहर का मजाक क्यों उड़ाते हैं. मैं एक बार ताजमहल गया हूं और जरूर फिर जाना चाहूंगा. यह बेहद खूबसूरत है और इसका इतिहास और भी आकर्षक है.

UP NEWSViral Video
अगला लेख