एक लड़की, 7 दिन और 22 राक्षसों के 'जाल' में मासूम, नशा देकर दरिंदगी की रूह कंपा देने वाली कहानी; हवा हुए योगी सरकार के दावे!
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बेहद दर्दनाक और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवती के साथ 7 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर नशा देकर 23 लोगों ने दरिंदगी की हदें पार कर दीं. आरोपी न केवल बारी-बारी से युवती को हवस का शिकार बनाते रहे.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बेहद दर्दनाक और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवती के साथ 7 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर नशा देकर 23 लोगों ने दरिंदगी की हदें पार कर दीं. आरोपी न केवल बारी-बारी से युवती को हवस का शिकार बनाते रहे, बल्कि उसकी अश्लील वीडियो भी बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि भाजपा शासित प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की नाकामी को भी उजागर करती है. क्या यूपी में महिलाएं अब भी सुरक्षित हैं?
29 मार्च को लापता हुई थी युवती
पीड़िता 29 मार्च को अपने घर से लापता हो गई थी. परिवार ने 4 अप्रैल को लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई, उसी दिन लड़की मिल गई, लेकिन उस समय किसी तरह की यौन उत्पीड़न की शिकायत नहीं दी गई. बाद में 6 अप्रैल को पीड़िता की मां ने लालपुर पांडेयपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू की गई.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह 29 मार्च को अपने एक दोस्त राज विश्वकर्मा से मिली, जिसने उसे होटल ले जाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. जब वह अगले दिन घर लौटने की कोशिश कर रही थी, तब राज ने अपने दोस्तों समीर, आयुष सिंह और अन्य को बुलाकर धमकाया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे. इसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने सुनाई 7 दिन दास्तां
पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया ताकि वह किसी से संपर्क न कर सके. इसके बाद उसे नशा सुंघाकर मालदहिया स्थित एक कैफे ले जाया गया जहां सुहैल, साजिद, अनमोल, दानिश, ज़हीर, इमरान, शोएब और ज़ैब जैसे और लोग जुड़ते गए और अलग-अलग स्थानों पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने बताया कि इन लोगों ने उसे एक कार में बैठाया, जिसमें 5-6 लोग और थे. चलते वाहन में उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर 3 अप्रैल की रात उसे सड़क पर फेंक दिया गया.