Begin typing your search...

रंगेहाथ पकड़ी गई तो पति का कर दिया मर्डर, फिर बॉयफ्रेंड के साथ जंगल में ले जाकर जला दी लाश

Jaipur News: जयपुर में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और उसकी लाश को जला दिया. महिला का किसी दूसरे से चक्कर था और पति को शक हुआ तो वह पीछा करने पहुंचा. अपनी बीवी को किसी और के साथ देखकर दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ. आरोपी प्रेमी ने व्यक्ति पर लोहे के हथौड़े से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

रंगेहाथ पकड़ी गई तो पति का कर दिया मर्डर, फिर बॉयफ्रेंड के साथ जंगल में ले जाकर जला दी लाश
X
( Image Source:  @SachinGuptaUP )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 20 March 2025 12:25 PM

Jaipur News: मेरठ में सौरभ हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब राजस्थान में ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया. जयपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने मिलकर मृतक की लाश को बोरी में भर के ठिकाने लगा दिया. इस खबर के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुहाना निवासी महिला ने पति को पहले मारा फिर लाश को बोरे में भरकर उसे सुनसान जगह ठिकाने लगाने पहुंच गई. हत्या के बाद महिला और उसका प्रेमी कुछ घंटों तक लाश के पास बैठे रहे. लाश को बाइक पर रखकर सुनसान जगह ले जाकर पटक दिया और उसमें आग लगा दी. वारदात को अंजाम देकर दोनों वापस घर आ गए.

सीसीटीवी ने खोली पोल

महिला और उसका प्रेमी लाश को ठिकाने लगाकर घर पहुंचे. दोनों सबूत मिटाने लगे, लेकिन पकड़े गए. रिंग रोड पर नेवटा पुलिस के पास डेड बॉडी बरामद हुई. वहां पहुंचने पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें हत्याकांड का खुलासा हुआ. कैमरे में एक युवक बाइक चला रहा है और पीछे महिला बैठी हुई है. दोनों के बीच में एक बोरा रखा हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बाइक का पूरा रूट निकाला और आरोपियों तक पहुंच गए. जिनमें महिला की पहचान गोपाली देवी के नाम से हुई है, जिसने अपने पति धन्नालाल सैनी की हत्या कर दी. बाद में उसने पुलिस के सामने जुर्म कबूल किया और हत्या की पूरी कहानी सुनाई.

दुकानदार से हुआ प्यार

जानकारी के अनुसार, गोपाली देवी पिछले 5 साल के किसी और के साथ अफेयर में रह रही है. उसे सांगानेर के कशीदों वाली गली के श्याम फैशन के मालिक दीनदयाल कुशवाह से प्यार हो गया था. तभी से दोनों के बीच प्रेम संबंध है. दोनों के बीच शारीरिक संबंध में बने थे. इसका पति सब्जी बेचता था, उसे गोपी बोलती थी कि वह फैक्ट्री में काम करने जाती है. लेकिन वह झूठ बोलकर दीनदयाल से मिलते जाती थी. दिन भर उसी के साथ रहती थी.

वारदात से कुछ दिन पहले गोपी के पति को उस पर शक हुआ और वह पीछा करते-करते सांगानेर पहुंचा. वहां जाकर उसकी पत्नी का सच सामने आ गया. इसके बाद धन्नालाल सैनी का गोपी से झगड़ा हुआ और उसके बाद ही महिला ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था. दीनदयाल ने सैनी के सिर पर लोहे के हथौड़े से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

India News
अगला लेख