Begin typing your search...

वापस गई तो... घरेलू हिंसा से तंग आकर पाकिस्तानी महिला ने किया बॉर्डर पार, सुरक्षा एजेंसी कर रही पूछताछ

Rajasthan News: राजस्थान पाकिस्तानी महिला के बॉर्डर पार करके भारक में घुस गई. बीएसएफ अधिकारी महिला से लगातार पूछताछ कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वो भारत क्यों और किसने कहने पर आई.महिला को वापस जाने को कहा, लेकिन उसने पाकिस्तान लौटने से मना कर दिया. अब केंद्रीय सुरक्षा जांच एजेंसियां महिला से पूछताछ कर रही है.

वापस गई तो... घरेलू हिंसा से तंग आकर पाकिस्तानी महिला ने किया बॉर्डर पार, सुरक्षा एजेंसी कर रही पूछताछ
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 18 March 2025 7:54 AM IST

Rajasthan News: भारत में घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. बीते कुछ सालों से पाकिस्तान से कई लोग अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में घुस आए. कुछ साल पहले सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ यहां आ गई थी. अब ताजा मामला राजस्थान से समाने आया है. सोमवार की सुबह करीब 5 बजे महिला पाक-भारत सीमा पर बैठ गई.

पाकिस्तानी महिला के बॉर्डर पार करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान मौके पर पहुंचे और उससे पूछताछ शुरू कर दी. इस खबर के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. महिला को वापस जाने को कहा, लेकिन उसने पाकिस्तान लौटने से मना कर दिया.

पाकिस्तानी महिला से पूछताछ

बीएसएफ अधिकारी महिला से लगातार पूछताछ कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वो भारत क्यों और किसने कहने पर आई. उसका मकसद क्या है. बार-बार बोलने पर भी पाकिस्तानी महिला वापस अपने देश जाने से मना कर रही है और जिद्द पकड़ कर बैठ गई है. वह अनूपगढ़ के पास बीएसएफ की विजेता पोस्ट के पास पकड़ी गई.

इस मामले पर पुलिस ने बताया, महिला को वापस जाने को कहा गया तो उसने कहा कि घरेलु हिंसा की वजह से वह बॉर्डर पार कर आई है. उसने बताया कि वहां मेरी जान को खतरा है. महिला की उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है. बता दें, हाल ही में बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक मामला सामने आया था. अब इस महिला के आने से चिंता बढ़ गई है. उस पर शक पैदा हो रहा है कि कहीं वो कोई खुफिया जासूस तो नहीं या किसी घटना को अंजाम देने तो नहीं आई है.

महिला के पास से मिला ये सामान

जांच एजेंसियों को पाकिस्तानी महिला के पास से कोई खास सुराग नहीं मिला है. उसके पास से मोबाइल फोन मिला है, लेकिन उसमें कोई सिम कार्ड नहीं है. उसने बाएं कान में सोने की बाली, नाक में नथ और हाथ में कड़ा पहना हुआ था. अधिकारियों ने कहा कि महिला का अकेला आना इतना आसान नहीं है जरूरी बात कुछ और है. इस मामले की जांच आईबी, एसबी और सीआईडी को सौंप दी गई है. पुलिस ने प्रदेश भर में सुरक्षा का अलर्ट जारी किया है. लोगों अपनी सुरक्षा को लेकर डरे नजर आ रहे हैं. हालांकि महिला को हिरासत में लिया गया है और कई तरह से उससे पूछताछ की जा रही है.

India News
अगला लेख