Begin typing your search...

महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मेवाड़ के 80 वर्षीय और एचआरएच होटल समूह के अध्यक्ष अरविंद सिंह मेवाड़ का रविवार सुबह राजस्थान के उदयपुर में निधन हो गया. वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे और अपने उदयपुर स्थित आवास पर इलाज करा रहे थे. पूर्व शाही परिवार के इस प्रमुख सदस्य को एचआरएच होटल समूह के नेतृत्व के लिए भी याद किया जाता है.

महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Updated on: 16 March 2025 11:10 AM IST

मेवाड़ के 80 वर्षीय और एचआरएच होटल समूह के अध्यक्ष अरविंद सिंह मेवाड़ का रविवार सुबह राजस्थान के उदयपुर में निधन हो गया. वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे और अपने उदयपुर स्थित आवास पर इलाज करा रहे थे. पूर्व शाही परिवार के इस प्रमुख सदस्य को एचआरएच होटल समूह के नेतृत्व के लिए भी याद किया जाता है.

महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ के लंबे समय से बीमार रहने के बाद उनके निधन से पूरे मेवाड़ अंचल में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां जारी हैं, और बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ रहे हैं. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल 10 नवंबर को हुआ था.

कच्छ की राजकुमारी से हुआ था विवाह

मेवाड़ राजवंश के प्रतिष्ठित स्तंभ अरविंद सिंह मेवाड़ का जन्म 13 दिसंबर 1944 को उदयपुर के सिटी पैलेस में हुआ था. वे महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ और महारानी सुशीला कुमारी मेवाड़ के छोटे पुत्र थे. उनके बड़े भाई, महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल 10 नवंबर 2024 को हुआ था. अरविंद सिंह मेवाड़ मेवाड़ राजवंश के 76वें संरक्षक थे. उनका विवाह कच्छ की राजकुमारी विजयराज से हुआ था.

ब्रिटेन से की थी हायर स्टडी

अरविंद सिंह मेवाड़ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज में प्राप्त की. इसके बाद, उन्होंने उदयपुर के महाराणा भूपाल कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री ली. उच्च शिक्षा के लिए वे ब्रिटेन गए, जहां उन्होंने सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल प्रबंधन में डिग्री हासिल की. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका में कुछ समय तक कार्य अनुभव भी प्राप्त किया, जिससे उनके व्यवसायिक दृष्टिकोण को और मजबूती मिली.

बेटा संभालते हैं पूरा कारोबार

महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे, जो राजस्थान के कई ऐतिहासिक होटलों का संचालन करता है. इसके अलावा, वे महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन ट्रस्ट, महाराणा मेवाड़ ऐतिहासिक प्रकाश ट्रस्ट और राजमाता गुलाब कुंवर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी थे. अब उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सभी बिजनेस को देख रहे हैं.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख