Begin typing your search...

राजस्थान पहुंचा अवैध धर्मांतरण का वायरस! कोटा के बाद सीकर के स्कूल में बच्चों से जबरन कराई जा रही प्रार्थना?

Sikar News: सीकर के स्कूल में अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आया है. विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि बच्चों से ईसाई धर्म की बातें बताई जा रही हैं. उससे पहले कोटा में एक स्कूल के अंदर बच्चों से कलमा पढ़वाने का वीडियो सामने आया था. प्रिंसिपल सीमा जॉर्ज ने कहा, धर्मांतरण का आरोप गलत है, यहां पर कुछ भी ऐसा काम नहीं होता.

राजस्थान पहुंचा अवैध धर्मांतरण का वायरस! कोटा के बाद सीकर के स्कूल में बच्चों से जबरन कराई जा रही प्रार्थना?
X
( Image Source:  canava )

Sikar News: देश भर में अवैध धर्मांतरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यूपी के छांगुर बाबा केस के बाद, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हिंदु महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे जबरन इस्लाम और ईसाई धर्म कबूल करवाया जा रहा है. अब धर्म परिवर्तन का जाल राजस्थान में भी फैलता जा रहा है. कोटा के बाद सीकर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है.

सीकर के नीमकाथाना स्थित सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल में कथित यह धर्मांतरण का खेला गया. विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रा पर अपना धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाया. मामले का खुलासा होते ही हंगामा मच गया.

बच्चों से अवैध धर्मांतरण?

वीएचपी का आरोप है कि स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के दिमाग में धर्मांतरण से जुड़ी भ्रामक बातें डाली जा रही है. इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि इसे होमवर्क से जोड़ कर मुद्दा बनाया जा रहा है. सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि उससे पहले कोटा में एक स्कूल के अंदर बच्चों से कलमा पढ़वाने का वीडियो सामने आया था.

परिजन का आरोप

सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल की एक छात्रा के परिजन का आरोप है कि स्कूल में धर्मांतरण को लेकर बच्चों से प्रार्थना करवाई जा रही थी. बुधवार को वीएचपी ने स्कूल के बाहर आकर खूब हंगामा काटा. मामले की सूचना पुलिस को दी गई और जांच शुरू हुई. पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. एक फुटेज में प्रिंसिपल एक बच्ची को डंडे से मारते नजर आ रही है. बच्ची 6 कक्षा की छात्रा थी.

प्रिंसिपल का बयान

विवाद बढ़ने पर शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे. स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जॉर्ज ने कहा, धर्मांतरण का आरोप गलत है. हमारा स्कूल काफी सालों से है, यहां पर कुछ भी ऐसा काम नहीं होता. बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था. इसलिए उसे डांटा जा रहा था.

छात्रों से पढ़वाया कलमा?

धर्मांतरण को लेकर यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले कोटा के स्कूल में बख्शी स्प्रिंगडेल स्कूल के सामने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बच्चों को कलमा पढ़ाने की बात सामने आई. जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन वहां पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. ऐसे सभी मामलों की शिक्षा विभाग और पुलिस जांच कर रही है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख