Begin typing your search...

यूथ डे के मौके पर राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात, 11 युवाओं को यूथ आइकन से किया गया सम्मानित

राजस्थान में रविवार को युवा महोत्सव का आयोजन हुआ. इस आयोजन में CM भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को संबोधित किया. इतना ही नहीं सीएम ने कार्यक्रम में 11 युवाओं को यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित किया है.

यूथ डे के मौके पर राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात, 11 युवाओं को यूथ आइकन से किया गया सम्मानित
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 12 Jan 2025 2:14 PM

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ. इस आयोजन का आज समापन था.इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित किया. बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य के 13 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाने वाली थी. साथ ही उन्हें ऑफर लेटर CM भजनलाल शर्मा के हाथों दिया जाने वाला था.

CM ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने इस दौरान 11 युवाओं को यूथ आइकन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है.

ये भी पढ़ें :राजस्थान में अब नौकरी ही नौकरी! CM भजन लाल शर्मा ने इस डिपार्टमेंट में निकाली बंपर वैकेंसी

11 युवाओं को किया गया सम्मानित

युवा महोत्सव के इस खास कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने 11 युवाओं को यूथ आइकन के पुरस्कार से नवाजा है. इन छात्रों ने एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, आर्ट एंड कल्चर, एनवॉयरोमेंट, हायर एजुकेशन, सोशल वर्क जैसे क्षेत्रों में कार्य करने के लिए यूथ आइकन का अवार्ड दिया है. इस दौरान युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी मौजूद रहे.

हमारा लक्ष्य है संदेश पहुंचाना

कार्यक्रम में पहुंचने के बाद सीएम ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें नमन किया और युवाओं के कहा कि विवेकानंद जी का संदेश युवाओं तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है. युवाओं के विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कई जिलों में इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित किया है. ताकी उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हों. CM ने कहा कि हमारे राजस्थान के युवाओं में बहुत टैलेंट हैं. इस टैलेंट को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. सरकार युवाओं के लिए नई खेल नीति लाने वाली है.मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं की परेशानी का समाधानसरकार लाने वाले हैं. इसके लिए युवा नीति तैयार की जा रही है. खेल के बुनियादी ढांचे के साथ विज्ञान, विश्लेषण, काउंसलिंग तथा पोषण को समावेश करते हुए खेल नीति भी तैयार की जा रही है.

'खेलो राजस्थान' का होगा आयोजन

सीएम ने बताया कि राजस्थान में जल्द ही 'खेलो इंडिया' की तरह ही 'खेलो राजस्थान' का आयोजन करवाया जाने वाला है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद जिला स्थर पर टैलेंट को ढूंढकर उन्हें तराशना होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायतों में ओपन जिम एवं खेल मैदान बनाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि राजस्थान को खेल जगत में ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की शुरुआत की गई है. बताया गया कि इस मिशन के जरिए ही 50 टैलेंटेड खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. जयपुर में 100 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर स्पोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा.

अगला लेख