Begin typing your search...

मौत के पीछे गुरुजी का हाथ... मैं उससे प्यार करता था, 12वीं के छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी

मैं अपनी जिंदगी से जा रहा हूं, मेरे को परेशान किया गया है. इसमें स्कूल के गुरुजी और मुकेश रोनालियां और रतन रोनालियां का हाथ है. 12वीं क्लास में पढ़ने वाले अभिषेक ने सुसाइड नोट में शिक्षक और दो छात्रों का नाम लिखा और आत्महत्या कर ली. बेटे की मौत पर परिजनों ने खूब प्रदर्शन किया पुलिस से जल्द इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है.

मौत के पीछे गुरुजी का हाथ... मैं उससे प्यार करता था, 12वीं के छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी
X
( Image Source:  AI: Representative Image )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Nov 2025 6:27 PM IST

राजस्थान के टोंक में पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव बरोल में एक छात्र ने सुसाइड कर ली. मृतक की पहचान अभिषेक वैष्णव के रूप में हुई है. 12वीं में पढ़ने वाले अभिषेक ने आत्महत्या कर जेब में सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जानकारी के अनुसार नोट में छात्र ने इसका जिम्मेदार एक टीचर और दो छात्रों को ठहराया है. मृतक के परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

नीम के पेड़ पर मिला शव

जानकारी के अनुसार स्कूल से निकलने के बाद गांव के पास ही खेत में नीम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला. बताया गया कि ग्रामीणों को उसकी पेंट की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है. इस नोट में सात लाइनों में छात्र ने आत्महत्या का कारण भी बताया है. साथ ही जिसके कारण ये स्थिती हुई उन आरोपियों के नाम भी इस नोट में दर्ज किए गए हैं.

मुआवजे की मांग कर रहे थे परिजन

छात्र ने सुसाइड नोट में स्कूल शिक्षक किशन चौधरी, गणेश चौधरी और दो छात्र मुकेश और रतन रोलानिया के खिलाफ शिकायत की है. जानकारी के अनुसार परिजन इन लोगों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं. जानकारी के अनुसार परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराए जाने से भी इनकार कर दिया. पुलिस से ग्रामीण और परिजनों ने शिकायत कर आरोप लगाया कि इससे पहले भी इस स्कूल में छात्र-छात्राओं से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आरोप है कि कई बार ये आरोपी अभिभावकों और छात्रों को ही धमका दिया करते थे. इसलिए पहले इनके खिलाफ शिकायत नहीं करवाई गई. परिजनों ने बेटे की मौत पर 1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

वहीं सुसाइड नोट में अभिषेक ने लिखा कि 'मैं अपनी जिंदगी से जा रहा हूं, मेरे को परेशान किया गया है. इसमें स्कूल के गुरुजी और मुकेश रोनालियां और रतन रोनालियां का हाथ है. गुरुजी का नाम किशन चौधरी बायूंदा, गणेश चौधरी कैरिया है. इन्हें सजा होनी चाहिए.' छात्र ने सुसाइड नोट में बताया कि उसका मोबाइल फोन भी मुकेश रोलानियां और रतन रोलानियां के पास है. मैं....से प्यार करता था, इनको सजा होनी चाहिए.

क्या भूमिका थी की जाएगी जांच

अब इस मामले पर DSP ने कहा कि पुलिस इस मामले की पूरी जांच करेगी और कार्रवाई करेगी. पुलिस ने परिजनों को सहायता राशि देने और सरकारी नौकरी देने की बात कही. वहीं सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि नोट में जिन लोगों के नाम दर्ज है उन लड़कों और शिक्षकों से पूछताछ की जाएगी उनकी क्या भूमिका थी. इसका पता लगाया जाएगा.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख