Begin typing your search...

'ट्रेनिंग में सिखाया गया होगा...', कांस्टेबल प्रियंका शेखावत का हाईवे पर डांस करते Video Viral; सोशल पर भड़के यूजर्स

सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल प्रियंका शेखावत का एक हाईवे के किनारे डांस करते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी हाईवे के किनारे पर खड़ी है प्रियंका शेखावत अपनी मस्ती में डांस करती हुई दिखाई देती हैं. अब इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ट्रेनिंग में सिखाया गया होगा..., कांस्टेबल प्रियंका शेखावत का हाईवे पर डांस करते Video Viral; सोशल पर भड़के यूजर्स
X
( Image Source:  X/ @sarviind )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 15 Dec 2025 1:05 PM

Constable Priyanka Shekhawat Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. जिसको लेकर यूजर्स भी अपनी-अपनी राय देते हुए दिखाई देते हैं. नेता से लेकर सेलिब्रिटी और पुलिस प्रशासन तक सोशल मीडिया पर यूजर्स की कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. हाल ही में एक नया वीडियो अब यूजर्स के निशाने पर है. सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल प्रियंका शेखावत का एक हाईवे के किनारे डांस करते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस वीडियो में उनके साथ कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी हाईवे के किनारे पर खड़ी है प्रियंका शेखावत अपनी मस्ती में डांस करती हुई दिखाई देती हैं. अब इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स कांस्टेबल पर भड़कते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनका सपोर्ट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस का वीडियो

वीडियो में कांस्टेबल प्रियंका शेखावत अपनी गाड़ी को सड़क किनारे रोककर और म्यूजिक बजाते हुए डांस करती नजर आती हैं. वीडियो में उनकी एनर्जी और अंदाज ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं कुछ इसे मजेदार और वायरल ट्रेंड मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'सही है, थकान दूर हो रही है, ट्रेनिंग में सिखाया गया होगा.' दूसरे यूजर ने लिखा 'इस वीडियो में जितने भी लोग नाच रहे हैं उसमें से जो पुलिस वाले हैं वह इंसान नहीं है बाकी सब इंसान है.. क्या मजाक लगा रखा है? अगर कोई छुट्टी पर है तो अपनी पर्सनल लाइफ जी सकता है इसमें क्या दिक्कत है? अगर गलत है तो नियमानुसार चालान बनाओ पूरी पुलिस फोर्स को बदनाम क्यों किया जा रहा है.'

वहीं तीसरे यूजर ने लिखा 'नियम सबके लिए एक है कर दो चालान भर देगी तुम नाचते रहो पुलिस वाले आदमी नहीं ह जो सिविल में कुछ कर सकते ह बाकी सारे सरकारी कर्मचारी कुछ भी कर सकते ह बस पुलिस देखी पातालचात को मसाला मिल गया.'

एक अन्य यूजर ने लिखा 'राजस्थान पुलिस अधिनियम आचरण के तहत अनुचित व्यवहार माना जाता है, पुलिस वर्दी में चाहे सिविल ड्रेस में हो सरकारी नौकरी वालों को इतनी आजादी नहीं है, कि हाई वे किनारे नाचे और लोगों का ध्यान भटकाए, घर परिवार में कोई खुशी प्रोग्राम में नाच सकते है,लेकिन ऐसे रोड़ किनारे नहीं.'

Viral VideoवायरलRAJASTHAN NEWS
अगला लेख