Begin typing your search...

अगला हमला गोलियों से नहीं... पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक की राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट, लिख डाला ये मैसेज

राजस्थान की शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया गया. यह काम पाकिस्तानी हैकर्स का है, जिन्होंने धमकी दी है कि अगली बार हमला गोलियों से नहीं होगा. साथ ही, पहलगाम को भारत की साजिश बताया है, जिससे धर्म के आधार पर बंट जाएं.

अगला हमला गोलियों से नहीं... पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक की राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट, लिख डाला ये मैसेज
X
( Image Source:  META AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Nov 2025 3:36 PM IST

मंगलवार की सुबह जैसे ही राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट खोली गई, लोग हैरान रह गए. वेबसाइट का होमपेज बदल चुका था और उस पर एक डरावना और भड़काऊ पोस्टर लगा हुआ था. यह काम किसी आम तकनीकी खराबी का नहीं था बल्कि वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर लिया था.

जैसे ही यह खबर फैली कि वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर लिया है पूरे विभाग में हलचल मच गई. अधिकारियों ने तुरंत अपनी आईटी टीम को अलर्ट किया. बिना वक्त गंवाए वेबसाइट को अस्थायी रूप से ऑफलाइन कर दिया गया ताकि और कोई नुकसान न हो सके.

पोस्ट में दी गई धमकी

पोस्टर में सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। उसमें लिखा था कि 'पहलगाम पर हमला नहीं हुआ . यह भारत सरकार की एक अंदरूनी साजिश थी, जिसका मकसद था युद्ध भड़काना और लोगों को धर्म के नाम पर बांटना. आपने आग लगाई है, अब पिघलने के लिए तैयार हो जाइए. अगला हमला गोलियों से नहीं, डिजिटल तरीके से होगा. कोई सीमा नहीं होगी, कोई चेतावनी नहीं और कोई दया भी नहीं. अपनी आंखें खोलो, अपने नायकों से सवाल करो. आपकी खुफिया एजेंसियां नकली हैं और आपकी सुरक्षा सिर्फ एक भ्रम है. उल्टी गिनती शुरू हो गई है.'

ये भी पढ़ें :Pahalgam Attack: बालमुकुंद आचार्य का है विवादों से गहरा नाता, अब मस्जिद के बाहर नारे लगाकर बुरे फंसे

महिला को बताया गया पेड एक्टर

इतना ही नहीं, पोस्टर में पहलगाम की एक पुरानी वायरल तस्वीर भी लगाई गई थी, जिसमें एक महिला को पेड एक्टर बताया गया. यानी आरोप लगाया गया कि वह घटना में शामिल नहीं थी, बल्कि उसे जानबूझकर दिखाया गया था.

शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले पर कहा कि ' अभी तक कोई भी जरूरी जानकारी लीक होने की खबर सामने नहीं आई है. हम पूरे सिस्टम की गहराई से जांच कर रहे हैं.' इस साइबर हमले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सरकारी वेबसाइटों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत है और क्या हमें इसे और बेहतर बनाने की ज़रूरत है.


RAJASTHAN NEWS
अगला लेख