Begin typing your search...

ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड लग्ज़री कार में क्या कर रहे थे अमीरजादे? जयपुर में 18 लोगों को कुचला; 2 गिरफ्तार-2 फरार

राजस्थान के जयपुर में तेज रफ्तार और शराब के नशे ने एक बार फिर जानलेवा हादसे को जन्म दिया. मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक ऑडी कार बेकाबू होकर 10 ठेलों को टक्कर मारती हुई 18 लोगों को कुचल गई. इस दर्दनाक हादसे में भीलवाड़ा निवासी एक ठेले वाले की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे और नशे में होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि चालक फरार है. यह घटना सड़क सुरक्षा, शराब पीकर ड्राइविंग और कार रेसिंग पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड लग्ज़री कार में क्या कर रहे थे अमीरजादे? जयपुर में 18 लोगों को कुचला; 2 गिरफ्तार-2 फरार
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 10 Jan 2026 11:42 AM IST

जयपुर की सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार और शराब के नशे ने इंसानी लापरवाही की कीमत वसूल ली. जो इलाका रोज़मर्रा की चहल-पहल और खाने-पीने के ठेलों के लिए जाना जाता था, वहां कुछ सेकेंड में चीख-पुकार और खून से सना मंजर दिखाई देने लगा. लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और सड़क पर मौजूद हर शख्स जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता नजर आया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 18 लोग घायल हुए, जबकि एक ठेले वाले की जान चली गई. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लोग अभी फरार हैं.

यह भयावह घटना जयपुर के मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी में हुई. वंदे मातरम सर्किल की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मानो मौत की रेस लगा रखी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी. सड़क किनारे खड़े लोगों और ठेलों को रौंदते हुए कार एक के बाद एक करीब 10 ठेलों से टकरा गई और 18 लोगों को कुचलती चली गई.

100 फुट तक घिसटती गई ऑडी

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ठेलों से टकराने के बाद भी नहीं रुकी. करीब 100 फुट तक घिसटने के बाद वह एक पेड़ से टकराकर जाकर रुकी. इस दौरान सड़क पर बिखरे सामान, पलटे ठेले और घायल लोग चीखते-कराहते नजर आए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को संभालने और एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

ठेले वाले की मौत से मचा कोहराम

हादसे में सबसे दर्दनाक खबर एक ठेले वाले की मौत की रही. मृतक की पहचान भीलवाड़ा निवासी रमेश के रूप में हुई है. रमेश रोज़ की तरह ठेला लगाकर रोज़ी-रोटी कमा रहा था, लेकिन कुछ सेकेंड की लापरवाही ने उसकी जिंदगी छीन ली. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद इलाके में गुस्सा और शोक का माहौल फैल गया.

कार में सवार थे चार लोग, नशे की आशंका

पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे और आशंका है कि सभी शराब के नशे में थे. पुलिस ने पप्पू नाम के एक युवक को हिरासत में ले लिया है, जबकि कार चला रहा दिनेश अभी फरार है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला.

ट्रस्ट के नाम रजिस्टर्ड थी कार

पुलिस के अनुसार हादसे में इस्तेमाल हुई ऑडी कार दमन-दीव के श्री रामकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है. जानकारी मिली है कि चुरू निवासी दिनेश ने यह कार करीब तीन महीने पहले खरीदी थी. कार से सभी सवारों के मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिन्हें जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले को हर एंगल से खंगाल रही है.

‘मैंने मना किया, लेकिन उसने नहीं सुनी’

हिरासत में लिए गए पप्पू ने पुलिस को बताया कि दिनेश ने उसे पत्रकार कॉलोनी के पास बुलाया था और फिर तेज रफ्तार में कार लेकर निकल पड़ा. पप्पू का दावा है कि उसने कई बार दिनेश से स्पीड कम करने को कहा, लेकिन उसने बात नहीं मानी. कार रेसिंग की तरह दौड़ाई जा रही थी और हादसे के बाद दिनेश ने तुरंत कार मोड़कर भागने की कोशिश की.

घायलों की लंबी सूची, लोगों में आक्रोश

हादसे में घायल लोगों में जालौर के पारस, प्रताप नगर के मृदुल, राकेश और राजेंद्र, मालपुरा के दीपक, भीलवाड़ा के हेमराज, अलवर के छोटे लाल मीणा समेत कई अन्य लोग शामिल हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद हालात काबू में आए, लेकिन यह हादसा एक बार फिर रफ्तार और नशे पर सवाल खड़े कर गया.

crimeRAJASTHAN NEWS
अगला लेख