Begin typing your search...

जहां थे वहीं लौटे! जब इलेक्ट्रिक कार को बैलगाड़ी ने खींचा, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो बैंल एक इलेक्ट्रिक कार को खींचती हुई नजर आ रही हैं. बतााया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के कुचामन जिले का है.

जहां थे वहीं लौटे! जब इलेक्ट्रिक कार को बैलगाड़ी ने खींचा, देखें VIDEO
X
( Image Source:  Social Media- X )

Viral Video : सोशल मीडिया पर राजस्थान के डीडवाना से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बैल एक इलेक्ट्रिक कार को खींचते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कुचामन जिले का बताया जा रहा है. सड़क पर जब लोगों ने बैल को कार खींचते हुए देखा तो लोगों ने इस नजारे को अपने फोन में कैद कर लिया. मिली हुई जानकारी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक कार कुचामन नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता अनिल सिंह मेड़तिया की है. अनिल कार से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक उनकी कार खराब हो गई. इसके बाद कार को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने दो बैलों को लगाया. अनिल का कहना था कि कार फुल चार्ज थी, उसके बाद भी वह नहीं चली.

पहले भी कार में दिक्कत आई है

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, नेता अनिल सिंह की कार में पहले भी दिक्कत आई है, उनकी कार में 1 साल में 16 बार खराबी आई. वह कार को बार-बार सही करवाते हैं, लेकिन फिर भी वह खराब हो जाती है. दों बैलों का कार खींचने का यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. उन्होंने अनिल की इस कार को पिछले साल खरीदा था.

लोगों ने बनाया वीडियो

कार को बैलों द्वारा खाीचें जानें पर लोग वीडियो बनाने लगे. अनिल सिंह ने कहा कि उन्होंने इस कार को पिछले साल ही खरीदा था, लेकिन यह कार 1 साल में 1-2 बार नहीं बल्कि 16 बार खराब हो चुकी है. मैं इस कार को बार-बार बनवाता हूं और यह खराब हो जाती. मैं कार को घर से पूरा चार्ज करके निकला था, लेकिन एक दम से यह रूक गई, जिसके बाद मुझे इस कार को खींचने के लिए बैलों को बुलाना पड़ा.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख