Begin typing your search...

हाथी के ऊपर बाघ को घुमाने का वीडियो एक बार फिर वायरल, उठ रहे ये सवाल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी के ऊपर बाघ को बांध कर ले जाया जा रहा है. साथ ही बाघ को पकड़कर दो लोग बैठे हैं, उनमें से एक बाघ का कान मोड़ रहा है. जिसे देख लोगों के अंदर आक्रोश पैदा हो गया है कि जानवरों के साथ ऐसा व्यव्हार बिल्कुल सही नहीं है. लोगों ने कार्रवाई की मांग की है.

हाथी के ऊपर बाघ को घुमाने का वीडियो एक बार फिर वायरल, उठ रहे ये सवाल
X
( Image Source:  Social Media- X-@guru_ji_ayodhya )

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ को हाथी की पीठ पर बंधा हुआ दिखाया गया है. वीडियो में दो लोग बाघ को सड़क पर परेड करते हुए नजर आते हैं. हैरानी की बात यह है कि उनमें से एक बाघ के कान मरोड़ते हुए उसका चेहरा दिखाने की कोशिश करता है. यह दृश्य बेहद दर्दनाक प्रतीत होता है, जिसने इंटरनेट पर आक्रोश पैदा कर दिया है.

यह वीडियो पहले बिहार की घटना बताया जा रहा था, लेकिन जांच में पता चला कि यह क्लिप 2011 में उत्तराखंड के रामनगर की है. उस समय यह बाघ छह लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार माना गया. अधिकारियों ने इसे मार गिराया और हाथी के जरिए जंगल से बाहर निकाला.

पशु क्रूरता पर उठे सवाल

भले ही यह वीडियो 13 साल पुराना है, लेकिन इसमें बाघ के साथ जिस तरह का व्यवहार दिखाया गया, उसने 'पशु क्रूरता' पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अनुसार, बाघ संरक्षित प्रजाति है और इसका शिकार या अवैध व्यापार अपराध है. इस क्लिप को X (पूर्व में ट्विटर) पर ‘guru_ji_ayodhya’ हैंडल द्वारा शेयर किया गया था. इस पोस्ट को कुछ दिन पहले शेयर किया गया था और इसे दस लाख से ज़्यादा बार देखा गया.

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने भ्रम को दूर करने के लिए कहा, जैसा कि उन्होंने लिखा, "यह उत्तराखंड के रामनगर का 2011 का पुराना वीडियो है. बाघ ने 6 लोगों को मार डाला और बाद में अधिकारियों ने उसका शिकार किया. इसे हाथी पर ले जाया गया था, शायद वाहन उस स्थान पर नहीं जा पाए थे."

इंटरनेट पर प्रतिक्रियाएं

नेटिजन्स ने वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा, "यह बेचारे जानवरों के लिए जगह नहीं है. यह कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है." वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "बाघ नरभक्षी था, लेकिन इसे संभालने का यह तरीका भी सही नहीं था."

यह घटना हमें याद दिलाती है कि जंगली जानवरों के साथ उचित व्यवहार और उनकी सुरक्षा के लिए सख्त कानूनों का पालन करना कितना जरूरी है. इंटरनेट पर तेजी से फैलने वाली ऐसी घटनाओं की सच्चाई को परखना और सही जानकारी देना हमारी जिम्मेदारी है.

India News
अगला लेख