नाबालिग लड़की को घर से भगाकर लाया युवक, फिर पुलिस की जीप पर चढ़कर यूं काटा बवाल, Video Viral
राजस्थान के कोटा में नाबालिग लड़की और युवक ने पुलिस की जीप पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. मामला तब शुरू हुआ जब नाबालिग लड़की घर से लापता हुई और पुलिस ने युवक संग उसे पकड़ लिया. पकड़ने पर दोनों ने जीप की छत पर चढ़कर नारेबाजी और अभद्र व्यवहार किया, जिससे सड़क पर जाम लग गया. पुलिस ने दोनों को काबू में कर थाने ले जाकर युवक पर अश्लीलता, पब्लिक डिस्टर्बेंस और नाबालिग को भगाने का केस दर्ज किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

राजस्थान के कोटा में 19 सितंबर को उस समय हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की और 22 वर्षीय युवक पुलिस की जीप की छत पर चढ़ गए. मामला तब शुरू हुआ जब पुलिस ने दोनों को रामपुरा इलाके से पकड़ा. आरोप है कि दोनों भागने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान युवक नशे की हालत में था और लड़की लगातार पुलिस पर चिल्लाती रही, “Let him go.”
घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे इलाके में हलचल मच गई. पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों को काबू में किया और थाने ले गई. घटना ने स्थानीय लोगों और इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया, जिन्होंने इसे “लापरवाह और खतरनाक हरकत” करार दिया.
लापता होने से शुरू हुआ मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मामला एक लापता शिकायत से जुड़ा है. लड़की घर से गायब हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने नांटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसी सिलसिले में रामपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि लड़की एक युवक के साथ इलाके में देखी गई है.
पुलिस जीप पर चढ़कर किया हंगामा
जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने की कोशिश की तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. युवक ने पहले लड़की को जीप की छत पर चढ़ाया और फिर खुद भी ऊपर चढ़ गया. दोनों ने जोर-जोर से नारे लगाए, गालियां दीं और छत पर हाथ-पैर पटककर विरोध जताया. करीब 10 मिनट तक चला यह हंगामा ट्रैफिक जाम की वजह बन गया. आसपास भीड़ जुट गई और लोग पुलिस से तेजी से कार्रवाई करने की मांग करने लगे.
पुलिस की कार्रवाई और मामला दर्ज
आखिरकार पुलिस ने दोनों को नीचे उतारा और थाने ले गई. युवक के खिलाफ सार्वजनिक अश्लीलता, शांति भंग करने और नाबालिग को भगाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे “बचकानी और गैरजिम्मेदाराना हरकत” बताया और सवाल उठाए कि नशे और गलत संगति के कारण युवा इस तरह का खतरनाक कदम क्यों उठा रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों से शहर की छवि धूमिल हो रही है.