Begin typing your search...

केवल 5000 रुपये से शुरू किया कारोबार, कमाई जान आप भी कहेंगे OMG! श्रवण डागा की 'Success Story'

Jodhpur Success Story: श्रवण डागा ने साल 2007 में 5,000 रुपये लगाकर कृष्णा हर्बल एंड आयुर्वेद की स्थापना की. उनकी कंपनी अब 70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर रही है. आज उनकी कंपनी के पास खुद का 15 हजार वर्ग मीटर का आयुर्वेदिक जूस बनाने का प्लांट है.

केवल 5000 रुपये से शुरू किया कारोबार, कमाई जान आप भी कहेंगे OMG! श्रवण डागा की Success Story
X
( Image Source:  x )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 10 Jun 2025 12:04 PM IST

Jodhpur Success Story: राजस्थान के जोधपुर में एक शख्स ने 5000 हजार रुपये में अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. आज वह करोड़ों के मालिक है. उनकी छोटी सी कोशिश और कुछ कर गुजरने की राह ने उन्हें सफल बना दिया है. ये कहानी है श्रवण डागा की, जिनका मार्केट में बड़ा नाम है.

श्रवण डागा ने 70 करोड़ रुपये का आयुर्वेदिक जूस ब्रांड बनाया है, जिसका नाम कृष्णा हर्बल एंड आयुर्वेद है. वह घर-घर तक अपने ब्रांड के प्रोडक्ट को पहुंचाना चाहते हैं. आज वह युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बन गए हैं.

5 हजार से की शुरुआत

श्रवण डागा ने साल 2007 में 5,000 रुपये लगाकर कृष्णा हर्बल एंड आयुर्वेद की स्थापना की. उनकी कंपनी अब 70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर रही है और उनकी कंपनी के 170 प्रोडक्ट्स मार्केट में बिक रहे हैं. उनके परिवार का जोधपुर में लोहे और स्टील का कारोबार था, लेकिन उन्होंने कुछ नया करने की सोची.

डागा ने सबसे पहले 50 बोतल एलोवेरा जूस बनाया और फिर आंवला जूस बनाकर बेचा. धीरे-धीरे लोग उनके प्रोडक्ट्स को पसंद करने लगे. उन्होंने 600 वर्ग फीट की वर्कशॉप भी शुरू की. यहीं वह एलोवेरा जूस बनाना शुरू किया था. आज उनकी कंपनी के पास खुद का 15 हजार वर्ग मीटर का आयुर्वेदिक जूस बनाने का प्लांट है.

कौन हैं श्रवण डागा?

श्रवण डागा ने माउंट आबू स्थित एक स्कूल से 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की. दिल्ली पब्लिक स्कूल जोधपुर में पढ़े. इसके बाद साल 2007 में ओंकारमल सोमानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जोधपुर से बीकॉम किया. तभी उन्होंने कृष्णा हर्बल एंड आयुर्वेद कंपनी की शुरुआत की. उन्होंने दूसरी कंपनियों के लिए मैन्युफैक्चरिंग का भी काम किया.

कोविड के बाद लोग देशी उत्पादों पर ज्यादा निर्भर रहने लगे. कोरोना के बाद लोग उनके प्रोडक्ट्स ज्यादा खरीदने लग गए. दूसरी लहर में डिमांड और बढ़ गई और उत्पादन की काम तेजी से बढ़ गया. अब लगातार वह नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं.

एलोवेरा जूस पीने के फायदे

  • एलोवेरा जूस में एंजाइम होते हैं जो पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाते हैं, जिससे कब्ज, अपच और पेट फूलने जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.
  • एलोवेरा जूस मेटाबोलिज़्म को बढ़ाता है, जिससे शरीर की चर्बी कम होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है.
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, मुंहासों और झुर्रियों को कम करते हैं.
  • एलोवेरा में विटामिन C, E और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो इम्युनिटी को बढ़ाते हैं.
  • एलोवेरा जूस कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है, जिससे दिल की सेहत बेहतर होती है.
RAJASTHAN NEWS
अगला लेख