Begin typing your search...

चाचा की मोहब्बत में भतीजा! रिश्तों की हदें पार कर लिखा 23 पन्नों का इश्कनामा... फिर हमेशा के लिए कर गया अलविदा!

15 मई को नितिन की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई. शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला माना गया और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों को सूचना देने के बाद शव को दौसा ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

चाचा की मोहब्बत में भतीजा! रिश्तों की हदें पार कर लिखा 23 पन्नों का इश्कनामा... फिर हमेशा के लिए कर गया अलविदा!
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Jun 2025 3:45 PM IST

प्यार एक ऐसा जज्बा है, जो कब, कहां और किससे हो जाए, कोई नहीं जानता...राजस्थान के जयपुर में 28 साल के एक युवक को अपने चाचा से ही प्यार हो गया और प्यार भी ऐसा की उसने सब सीमाएं पार कर दीं... दोनों के बीच रिश्ता इतना गहरा हो गया कि बात फिजिकल संबंधों तक पहुंच गई... लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि युवक ने अपनी जान दे दी. कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब मृतक के भाई को 23 पन्नों का एक खत मिला. इसके बाद उसने चाचा और एक अन्य शख्स के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने की FIR ठोक दी. आखिर क्या था इस खत में? चलिए, इस सनसनीखेज कहानी को जानते हैं.

जयपुर के जालूपुरा इलाके में 28 साल का युवक नितिन (बदला हुआ नाम) की संदिग्ध मौत ने पुलिस और परिवार दोनों को चौंका दिया है. नितिन, जो मूल रूप से राजस्थान के दौसा जिले का निवासी था, जयपुर में नौकरी की तलाश कर रहा था और हाल ही में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम पर लगा था. वह जालूपुरा में अपने दो रिश्तेदारों चाचा समय सिंह और बलराम सिंह के साथ किराए के मकान में रह रहा था.

23 पन्नों का एक सुसाइड नोट

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 15 मई को नितिन की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई. शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला माना गया और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों को सूचना देने के बाद शव को दौसा ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामला तब नया मोड़ लेता है जब 25 मई को मृतक के भाई ने नितिन के कमरे से उसका सामान समेटते समय अलमारी में रखा 23 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद किया. इस नोट में युवक ने अपने चाचा समय सिंह के साथ इमोशनल और फिजिकल रिलेशन का खुलासा किया है. उसने लिखा, 'चाचा, आई लव यू...मैं आपके बिना नहीं रह सकता...आप मेरे रोम-रोम में बसे हो. नोट के अनुसार, युवक लंबे समय से मानसिक तनाव में था.

मृतक के भाई ने लगाया चाचा पर आरोप

मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भोले-भाले भाई को समय सिंह और बलराम ने मानसिक रूप से प्रभावित किया और उसका यौन शोषण किया. इसी मानसिक दबाव और संबंधों की जटिलता के चलते नितिन ने जान दे दी. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

मामले की जाँच कर रही है पुलिस

पुलिस ने पुष्टि की है कि बरामद सुसाइड नोट मृतक की ही लिखावट में प्रतीत होता है, हालांकि फॉरेंसिक जांच के लिए इसे भेजा गया है. जांच अधिकारी का कहना है कि हम सभी संभावनाओं पर गौर कर रहे हैं. मामला अत्यधिक संवेदनशील है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी सबूतों की गहराई से जांच की जा रही है. फिलहाल दोनों आरोपियों की भूमिका की पुष्टि के लिए बयान, कॉल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच जारी है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख