Begin typing your search...

मैं ससुराल नहीं जाऊंगी... दूल्हे ने वरमाला के बाद की SUV की डिमांड, गुस्साई दुल्हन से लौटा दी बारात, फिर आया ट्विस्ट

Jhunjhunu Wedding News: राजस्थान के झुंझुनूं एक शादी समारोह में काफी हंगामा देखने को मिला. यहां पर वरमाला के बाद लड़का पक्ष ने SUV की मांग की उनकी लालच को देखते हुए, दुल्हन को गुस्सा आया और उसने बारात लौटा दी. इसके बाद किसी लड़के से उसकी शादी हुई.

मैं ससुराल नहीं जाऊंगी... दूल्हे ने वरमाला के बाद की SUV की डिमांड, गुस्साई दुल्हन से लौटा दी बारात, फिर आया ट्विस्ट
X
( Image Source:  meta ai )

Jhunjhunu Wedding News: देश कितना ही आगे बढ़ जाए. शादी के वक्त दहेज मांगना अब तक खत्म नहीं हुआ है. लड़के वाले लड़की से शादी करने के लिए लाखों का कैश और महंगी गाड़ी की डिमांड करते हैं. अब राजस्थान के झुंझुनूं में एक गजब का मामला सामने आया. यहां पर दूल्हे ने SUV की मांग की तो दुल्हन से बारात वापस ले जाने को बोल दिया.

गुढागौड़जी के भोड़की गांव का यह मामला है. निधि नाम की लड़की की शादी में दहेज को लेकर लड़के वालों का लालच बढ़ता जा रहा था. उसने दो दिन पहले दहेज के लालची लड़की से शादी करने से मना किया और बारात लौटा दी थी.

क्या है मामला?

7 जून को पाटन के रहने वाले नितीश कुमार बारात लेकर निधि के घर भोड़की पहुंचा था. वरमाला के बाद उसने SUV की मांग की. लड़की वालों ने बहुत समझाया अपील की लेकिन वह नहीं मानें. जैसे निधि को इस बारे में पता चला उसने शादी से मना कर दिया और बारात लौटा दी.

फिर इससे हुई शादी

निधि की शादी होते-होते रुकने की खबर पूरे गांव में फैल गई. ग्रामीणों से निधि के फैसले का समर्थन किया. वहीं इस घटना के बारे में खेतड़ी निवासी सोनू को पता चला. फिर उसके परिवार ने निधि के घरवालों संपर्क किया और बिना दहेज या शर्त के शादी करने को तैयार हो गए. सोमवार को निधि और सोनू शादी के बंधन में बंध गए.

95 का दूल्हा और 90 की दुल्हन

इससे पहले राजस्थान की एक और शादी में चर्चा में थी. डूंगरपुर जिले में 70 साल लिव-इन में रहने के बाद 95 साल के बुजुर्ग ने 90 साल की अपनी प्रेमिका से शादी की. हैरानी की बात यह है कि इनकी शादी में बच्चे-पोते-पोतियां भी शामिल हुए. बुजुर्ग दंपत्ति की शादी में पूरा गांव शामिल हुआ. सोशल मीडिया पर उनके बारे में चर्चा होने लगी और लोगों ने प्यार के इंतजार का अनोखा रूप देखा.

बुजुर्ग नाता परंपरा के तहत सालों से बिना शादी के एक साथ रह रहे थे. इसके तहत आदिवासी पुरुष और महिला औपचारिक विवाह के बिना भी अपने पार्टनर के साथ रह सकती हैं. कपल की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख