Begin typing your search...

गाली दी और घर पर फेंके पत्थर... जयपुर में जर्मन महिला और उसके पति पर पड़ोसियों का अत्याचार, छोटी सी बात पर बवाल | VIDEO

Jaipur German Woman Video: हाल ही में जयपुर से एक वीडियो सामने आया, जिसमें पड़ोसियों ने जर्मनी की एक महिला और इसके भारतीय पति पर हमला करते नजर आए. निवासियों ने आरोप लगाया कि उत्तम शर्मा और उनकी पत्नी जूलिया के पालतू कुत्ता सोसाइटी की सड़क या परिसर में पॉटी करता है.

गाली दी और घर पर फेंके पत्थर... जयपुर में जर्मन महिला और उसके पति पर पड़ोसियों का अत्याचार, छोटी सी बात पर बवाल | VIDEO
X
( Image Source:  @hindipatrakar )

Jaipur German Woman Video: देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पिंक सिटी जयपुर घूमने जाते हैं. अब वहां एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें जर्मनी की एक महिला और इसके भारतीय पति पर हमला किया जा रहा है. दरअसल कपल की पहचान जूलिया और उनके भारतीय पति उत्तम शर्मा के रूप में हुई है. उनके पड़ोसी ही उन पर हमला कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, यह मामला जयपुर के जगतपुरा इलाके के एक विला सोसाइटी का है. पड़ोसियों ने जूलिया और उत्तम पर बेरहमी से हमला किया. इस लड़ाई की वजह कोई अपराध या विवाद नहीं था, बल्कि सिर्फ एक कुत्ते की वजह से इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया. जुलिया ने वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी परेशानी लोगों को बताई है.

क्या है मामला?

विवाद तब शुरू हुआ जब सोसाइटी के कुछ निवासियों ने आरोप लगाया कि उत्तम शर्मा और उनकी पत्नी जूलिया के पालतू कुत्ता सोसाइटी की सड़क या परिसर में पॉटी करता है. बाद में वह सफाई भी नहीं करते हैं, जिससे गंदगी और बदबू होती थी. उत्तम ने कहा कि वे कुत्ते की पॉटी को तुरंत साफ कर देते हैं. लेकिन पड़ोसियों ने कहा कि वे गाली-गलौच करते हैं.

जूलिया ने आरोप लगाया कि एक पड़ोसी ने हॉकी स्टिक लेकर उन पर हमला करने की कोशिश की. अगले दिन जूलिया और उत्तम ने लाइव-स्ट्रीम किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सोसाइटी के कुछ लोग उनके घर के बाहर इकट्ठे हुए और उन्होंने दरवाजे-खिड़कियां तोड़ीं. उनका यह भी कहना था कि उन्होंने पुलिस और जर्मन दूतावास को मदद के लिए कॉल करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उत्तम को एक लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

घर पर फेंके पत्थर

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्थानीय महिलाएं और उनके पति ने कपल के घर पर पत्थर फेंके. फिर घर में घुसने की कोशिश की, उनका फोन छीन लिया और सीसीटीवी कैमरा हटाने की कोशिश भी की.

पड़ोसी बेखौफ नजर आए. मानो उन्हें कानून का कोई डर नहीं. पुलिस ने उनके पति को एक लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. हैरानी की बात है कि शिकायतकर्ता वही था, जबकि वह खुद हमले का शिकार था.

जूलिया के पति को किया गिरफ्तार

इस मामले में छोटी-सी पड़ोस की लड़ाई में थाना-पुलिस तक बात पहुंच गई. महिलाओं ने जूलिया के पति पर ही आरोप लगाए और गिरफ्तार करवा दिया, जबकि वह खुद हमले से जूझ रहा था. क्या यह न्याय है? पहले भी कई मामले सामने आए हैं, जब विदेश महिलाओं को परेशान किया जाता है.

RAJASTHAN NEWSViral Video
अगला लेख